वन विभाग ने अवैध लकड़ी लदा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार

एक वाहन से अवैध लकड़ियों को बंगाल भेजा जाना

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 9:47 PM

बरहेट. बरहेट वन क्षेत्र अंतर्गत वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुये अवैध लकड़ी लदे एक टाटा मिनी ट्रक वाहन को जब्त किया है. जब्त किये गये वाहन और लकड़ी को वन क्षेत्र कार्यालय पतना में सुरक्षित रखा गया है. छापेमारी के दौरान चालक की भी गिरफ्तारी हुयी है. बताया जाता है कि वन विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसमा ग्रामीण सड़क पर एक वाहन से अवैध लकड़ियों को बंगाल भेजा जाना वाला है. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने इलाके में सर्च अभियान चलाया. इसी क्रम में वाहन संख्या सड़क से कुछ दूरी पर छुपा कर रखा था. जिसे वन विभाग की टीम ने ढूंढ निकाला. उस वाहन में सखुवा लकड़ी का बोटा व चौखट लदा हुआ था. लकड़ी का बोटा एवं चौखट कुल 5.72 घन मीटर का है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 6 लाख रूपये है. वहीं, वनरक्षी अमित कुमार के आवेदन पर वाहन चालक कोटालपोखर थाना क्षेत्र के विनोदपुर गांव निवासी मोसब्बर हुसैन पिता नजरूल इस्लाम के विरूद्ध कांड संख्या 30/25 वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साथ ही चालक को जेल भेजकर मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है. वनपाल राणा रंजित चौधरी ने बताया कि लकड़ियों का अवैध कारोबार पर किसी भी हाल में होने नहीं दिया जायेगा. मौके पर उधवा वनरक्षी पप्पू यादव, इंद्रजीत दास, बरहरवा के राजेश टुडू, प्रेम साह आदि अभियान में शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version