पूर्वी फाटक के निकट घर में लगी, 30 हजार नकद समेत ढाई लाख की सामग्री जली

अगलगी. शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग,

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 11:32 PM
an image

साहिबगंज. जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत शकरुगढ़ पूर्वी फाटक के निकट शुक्रवार की सुबह घर में आग लग गयी. अगलगी में घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया. अनुमान के मुताबिक करीब ढाई लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. आसपास के लोगों की मदद से तकरीबन एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने की खबर मिलते ही पड़ोस के रहने वाले मनोज कुमार, रमेश कुमार, महेंद्र कुमार सहित अन्य लोगों ने अपने-अपने घरों से पानी लाकर आग बुझाने में मदद की है. बताया जा रहा है कि सही समय पर अगर घर से गैस के सिलिंडर नहीं हटाया गया होता, तो आग कई घरों तक फैलने की संभावना थी. इस संबंध में पीड़ित श्यामसुंदर की पत्नी चंदा देवी ने बताया कि कि हम लोग सब्जी बेचने का काम करते हैं. शुक्रवार सुबह 4 बजे के पूर्व सब्जी लेने के लिए घर से निकल गये थे. तभी हम लोगों को सूचना मिली कि घर में आग लग गयी. इसके बाद जब करीब 7:00 बजे घर पहुंचे, तो देखा कि घर का सारा सामान जला हुआ है. वहीं घर में रखा 30 हजार रुपये भी जल गया. इसके अलावा गहने सोना-चांदी के जेवरात भी आग में जल गया. साथ ही कागजात, आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड के अलावा कई जरूरी दस्तावेज भी जल गये. पूरे सामान की अनुमानित कीमत तकरीबन ढाई लाख रुपये बतायी गयी है. पूछताछ के दौरान उन्होंने आग लगने का कारण बिजली के तार गिरने से हुए शॉर्ट सर्किट को बताया है. इस संबंध में उन्होंने स्थानीय थाना व बिजली विभाग को भी लिखित आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version