साहिबगंज. आगामी माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में जिला के परीक्षा परिणामों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में सिदो-कान्हू सभागार में बैठक आहूत की गयी. बैठक में जिले के विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी और अन्य संबंधित कर्मी शामिल हुए. उपायुक्त ने शिक्षकों और पदाधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करते हुए परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने की रणनीति साझा की. डीसी ने कहा कि परीक्षा में सफलता सुनिश्चित करने के लिए शिक्षकों को समर्पण और अनुशासन के साथ काम करना होगा. उन्होंने शिक्षकों को छात्रों के लिए प्रभावी शिक्षण और नियमित मूल्यांकन प्रणाली पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी. शिक्षकों को निर्देश दिया कि सभी विषयों का पाठ्यक्रम समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाये. इसके लिए विद्यालय स्तर पर एक मासिक और साप्ताहिक योजना तैयार की जाये. छात्रों की पहचान कर उनके लिए अतिरिक्त कक्षाओं का आयोजन किया जाये. इन कक्षाओं में छात्रों को उनकी समस्याओं का समाधान और अभ्यास कराने पर जोर दिया जाये. उपायुक्त ने सभी विद्यालयों में नियमित रूप से मॉक टेस्ट और अभ्यास परीक्षाएं कराने के निर्देश दिये. मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ दुर्गानंद झा एवं सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य शिक्षक गण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है