Sahibganj News: विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति में करें सुधार : बीडीओ
बीडीओ ने सभी शिक्षकों से कहा कि विद्यालय भ्रमण के दौरान विद्यालय में बेसिक चीजें और बच्चों की उपस्थिति बहुत कम पायी.
प्रतिनिधि, तालझारी
सरकारी एवं अभियान विद्यालय के शिक्षकों की मासिक गुरुगोष्ठी मंगलवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय में हुई. गुरुगोष्ठी की अध्यक्षता बीइइओ रवींद्र चंद्र मंडल ने की. बैठक में बीडीओ पवन कुमार मौजूद रहे. बीडीओ ने सभी शिक्षकों से कहा कि विद्यालय भ्रमण के दौरान विद्यालय में बेसिक चीजें और बच्चों की उपस्थिति बहुत कम पायी गयी, जिसे 15 दिनों के अंदर विद्यालय समिति मुखिया के साथ बैठक कर सुधार करें. वहीं बीइइओ ने सभी शिक्षकों से कहा कि शिक्षक स्वयं व बच्चों की ऑनलाइन उपस्थित सहित एमडीएम का मैसेज करना अति आवश्यक है. इसका स्टेट से अनुश्रवण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों को विद्यालय विकास अनुदान की राशि भेजी गयी है. ठंड के मौसम को देखते हुए बच्चों को स्वेटर पहनकर विद्यालय आने को कहें. विभाग की ओर से जल्द ही स्वेटर उपलब्ध कराया जायेगा. इस दौरान शिक्षक एवं सीआरपी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है