जातिगत जनगणना में कोई वार्ड काफी आगे तो कुछ फिसड्डी
जातिगत जनगणना में कोई वार्ड काफी आगे तो कुछ फिसड्डी
नगर प्रतिनिधि, साहिबगंज
साहिबगंज नगर परिषद द्वारा नगर क्षेत्र के 28 वार्डों में जाति जनगणना का कार्य शनिवार को भी निरंतर जारी रहा. इस प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए 28 वार्डों में पूर्व वार्ड पार्षदों, नगर परिषद के कर्मचारियों और शिक्षकों की टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, जाति जनगणना की टीम प्रत्येक घर तक पहुंच रही है और नागरिकों से उनके मतदाता पहचान पत्र की मांग कर यह पूछ रही है कि वे किस जाति से संबंधित हैं. यदि किसी उत्तर पर टीम को संदेह होता है, तो संबंधित व्यक्ति से उनका जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का अनुरोध किया जाता है. प्रमाण पत्र देखकर संतुष्ट होने के बाद टीम द्वारा एक निर्धारित फॉर्म भरा जाता है.नगर प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के 28 वार्डों में जाति जनगणना का कार्य 75 से 80 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है. उन्होंने उम्मीद जताई कि यह कार्य 6 जनवरी तक पूरी तरह से संपन्न कर लिया जाएगा.
किस वार्ड में कितनी फीसदी हुई जनगणना वार्ड एक में 80 फीसदी, दो में 75 फीसदी, तीन में 100 फीसदी, चार में 75 फीसदी, पांच में 80 फीसदी, छह में 95 फीसदी, सात में 75 फीसदी, आठ में 80 फीसदी, नौ में 75 फीसदी, दस में 80 फीसदी, 11 में 85 फीसदी, 12 में 85 फीसदी, 13 में 95 फीसदी, 14 में 95 फीसदी, 15 में 75 फीसदी, 16 में 75 फीसदी, 17 में75 फीसदी, 18 में 75 फीसदी, 19 में 95 फीसदी, 20 में 60 फीसदी, 21 में 80 फीसदी, 22 में 60 फीसदी, 23 में 95 फीसदी, 24 में 95 फीसदी, 25 में 85 फीसदी, 26 में 80 फीसदी, 27 में 60 फीसदी, 28 में 50 फीसदी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है