15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिक से अधिक किसानों को सरकार की योजनाओं से जोड़ें : जिप अध्यक्ष

शुभारंभ. सिदो-कान्हू सभागार में जिलास्तरीय रबी कर्मशाला का किया गया उदघाटन

साहिबगंज. सिदो-कान्हू सभागार में साहिबगंज में जिलास्तरीय रबी कर्मशाला का उदघाटन सोमवार को जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू एवं अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस क्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों का स्वागत जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का ने की. इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी ने विभाग में संचालित योजनाएं किसान समृद्धि योजना, मिट्टी नमूना संग्रह, बिरसा फसल विस्तार योजना, बीज विनिमय एवं वितरण योजना, झारखंड कृषि ऋण माफी योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, पीएम किसान योजना, लीफ कलर चार्ट योजना, बीज परीक्षण आदि योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी गयी. पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन द्वारा शून्य बजट प्राकृतिक खेती के बारे में किसानों को अवगत कराया गया. मुख्य अतिथि द्वारा अधिक से अधिक किसानों को सरकार की योजनाओं से जोड़ने का निर्देश दिया गया. सभी किसानों का मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का लाभ देने हेतु मिट्टी नमूना संग्रह करने पर जोऱ दिया. अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत द्वारा धान अधिप्राप्ति योजना अंतर्गत 15000 नये किसानों का निबंधन ई-उर्पाजन पोर्टल पर कराने पर बल दिया गया. ज्ञात हो कि लैम्पस/पैक्स के माध्यम से रुपये 2400 प्रति क्विंटल की दर से कुल 200000 (दो लाख) क्विंटल धान क्रय किया जा रहा है. डीडीएम, नाबार्ड द्वारा बताया गया कि ग्रुप या एफपीओ बनाकर बैंकों से लोन प्राप्त कर सकते है. एलडीएम द्वारा बताया गया कि कृषि ऋण माफी योजना के तहत दो लाख रुपये तक लोन माफ करने का सरकार द्वारा आदेश प्राप्त है. अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी. इस कार्यशाला में मुख्य रूप से डॉ माया कुमारी, डॉ विरेन्द्र कुमार मेहता (कृषि वैज्ञानिक), अमितेष रंजन, जिला उद्यान पदाधिकारी अरुण कुमार भोगता, जिला योजना एवं मूल्यांकन पदाधिकारी राम प्रकाश कुमार, जिला कृषि अभियंता, अभिजीत शर्मा, सहायक मिट्टी रसायनज्ञ मंटू कुमार, उप परियोजना निदेषक आत्मा कंचन कुमार सुमन, प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक आत्मा अजय कुमार पुरी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, राजमहल के साथ-साथ सभी प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सहायक तकनीकी प्रबंधक, जनसेवक, कृषक मित्र, किसान कुल 300 की संख्या में उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें