छह माह से जलमीनार खराब, चापाकल पर पानी के लिए होती है नोकझोंक
राजमहल प्रखंड क्षेत्र की लालमाटी पंचायत के गांव की घटना
मंगलहाट. राजमहल प्रखंड क्षेत्र लालमाटी पंचायत के बड़ा कार्तिक डांगा (नया टोला) गांव में गर्मी दस्तक देने पहले ठंडी में ही लोग पेयजल की समस्या से जूझने लगे हैं. गांव में 25 परिवार के लगभग 70-80 से अधिक आबादी एक चापाकल के भरोसे है. एक जलमीनार है, जो पिछले 6 महीने से खराब पड़ी है. एकमात्र चापाकल भी सुचारू रूप से नहीं चलता है. पानी लेने की जद्दोजहद में सुबह-शाम लोगों में एक-दूसरे में नोक-झोंक होती रहती है. गांव में जल संकट की स्थिति बनी हुई है. पानी के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है. ग्रामीण बीरबल साह, अनिता देवी, राखी देवी, माया देवी, दासी लकड़ा, श्याम सुंदर लकड़ा, बाबू धन टुडू आदि का कहना है कि, कई बार पेयजल विभाग एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से भी शिकायत के बाद भी समाधान नहीं हुआ. वहीं, मनोज साहा ने बताया कि पूरे पंचायत में हर घर जल योजना द्वारा 31 जलमीनार का निर्माण किया गया है. परंतु सबके सब पिछले छह महीने से अधूरा पड़ा हुआ है. यह योजना पंचायत में शोभा बनी हुई है. विभाग को जानकारी दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है