हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत
जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के चक्की टोला मुहल्ले की है घटना
साहिबगंज. जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के जिरवाबाड़ी चक्की टोला मुहल्ले में मजदूरी कार्य करने के दौरान हाइटेंशन तार से करंट लग जाने के कारण मजदूर बेहोश हो गया. परिवार वालों ने स्थानीय लोगों की मदद से मजदूर को अचेतावस्था में इलाज के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक डॉ कृष्णा केशव ने मजदूर का जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक द्वारा मजदूर को मृत घोषित कर दिये जाने के बाद परिवार वाले सदर अस्पताल में दहाड़ मारकर रोने लगे. मृतक मजदूर का नाम राजू मंडल है, जो जिरवाबाड़ी चक्की टोला मुहल्ले का रहने वाला है. बुधवार को पड़ोस के ही एक घर में काम कर रहा था. इसी दौरान उसे हाइटेंशन तार से करंट लग गया. करंट लगने से राजू मंडल बेहोश हो गया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. इस दौरान चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मृतक राजू मंडल की तीन पुत्री है. तीनों पुत्री की शादी हो चुकी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की छानबीन व पोस्टमॉर्टम कराने की तैयारी में जुटी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है