16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिदो-कान्हू स्टेडियम में सुबह 9:30 बजे डीसी फहरायेंगे तिरंगा

जिलेभर में सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में शान से फहराया जायेगा राष्ट्रीय ध्वज

साहिबगंज. स्वतंत्रता दिवस गुरुवार को धूमधाम से जिला में मनाया जायेगा. सिदो-कान्हू स्टेडियम में मुख्य समारोह होगा. डीसी हेमंत सती झंडोत्तोलन करेंगे. सिदो-कान्हू स्टेडियम को गुब्बारा, बैनर, लाइट, फुल व झंडे से सजाया गया है. मुख्य आयोजन स्थल सिदो-कान्हू स्टेडियम में पूर्वाह्न 9:30 पर झंडोत्तोलन किया जायेगा. जबकि समाहरणालय साहिबगंज में 10:35 बजे़ विकास भवन साहिबगंज में 10:50, जैप- 9 साहिबगंज में 11:05 बजे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 11:30 एवं अनुमंडल कार्यालय साहिबगंज में 11:55 बजे ध्वजारोहण जायेगा, जबकि कार्यालय एवं विद्यालयों में ध्वजारोहण समारोह मुख्य झंडोत्तोलन के पूर्व किया जायेगा. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बुधवार की शाम सिदो-कान्हू सभागार साहिबगंज में किया गया. जिला मुख्यालय के प्रमुख स्मारक स्थलों पर तिरंगा फहराने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सांसद विजय हांसदा बरहरवा पेट्रोल पंप के प्रांगण में, विधायक अनंत ओझा विवेकानंद चौक पर, भाजपा जिलाध्यक्ष कार्यालय में, झामुमो जिलाध्यक्ष शाहजहां अंसारी, मछुआ सोसाइटी में मंत्री राजीव चौधरी, जिला समादेष्टा कार्यालय में समादेष्टा, एसपी कार्यालय में एसपी कुमार गौरव, स्टेशन में स्टेशन प्रबंधक राजहंस पाठक, सभी थाना में थाना प्रभारी, विकास भवन में डीडीसी सतीश चन्द्रा, जिला परिषद में जिप अध्यक्ष मोनिका किस्कू, कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष बरकत खान, अलावा सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय में संबंधित पदाधिकारी, कॉलेज व स्कूल में प्राचार्य, न्यायिक कार्यालय में न्यायिक पदाधिकारी झंडोत्तोलन करेंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. झंडा बैनर से पूरा कार्यालय पट गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें