18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

sahibganj news: साहिबगंज जिले में बनेगा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर: मंत्री

साहिबगंज जिले में बनेगा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर: मंत्री

साहिबगंज. श्रम मंत्री संजय यादव ने सर्किट हाउस में बैठक की. मंत्री ने उद्योग विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों कि जानकारी ली. मंत्री ने पदाधिकारियों से कहा कि जिले में जूट से रिलेटेड संभावनाओं को उद्योग का रूप दिया जा सकता है. जिले में एक इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाया जायेगा,जिससे कि जिले वासियों को पलायन से मुक्ति मिले तथा उन्हें जिले में ही रोजगार मिल सके. इस दौरान महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, साहिबगंज रविंद्र दास, जिला उद्यमी समन्वयक मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्योग विकास बोर्ड साहिबगंज देवव्रत कुमार, सिंगल विंडो चंद्रशेखर शर्मा तथा सभी प्रखंड के प्रखंड उद्यमी समन्वयक उपस्थित थे.

साहिबगंज के प्रवासी मजदूरों के नियोजन के लिए प्रखंडों में लगायें कैंप: मंत्री

साहिबगंज. श्रम मंत्री संजय यादव ने श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग तथा उद्योग विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली. मंत्री श्री यादव ने संथाल परगना क्षेत्र के साहेबगंज जिले में स्थित फैक्ट्रियों एवं क्रशरों की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने मजदूरों के लिए सुविधाओं के अभाव पर चिंता जताते हुए आवश्यक निर्देश दिये. साथ ही, साहेबगंज के प्रवासी मजदूरों के नियोजन के लिए प्रखंडों में कैंप लगाने का निर्देश भी दिया. विभाग की योजनाओं के सफल संचालन के लिए भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक में जिला नियोजन पदाधिकारी पंकज झा, श्रम अधीक्षक धीरेंद्र नाथ महतो, फैक्टरी इंस्पेक्टर विनीत कुमार , और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

श्रम मंत्री से मिले सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप सिंह

तालझारी. झारखंड सरकार के श्रम नियोजन, उद्योग एवं कौशल विकास मंत्री संजय प्रसाद यादव का मंगलवार की रात्रि सकरीगली में निजी आवास में सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप कुमार सिंह उर्फ लड्डू सिंह सहित अन्य ने बारी-बारी से गुलदस्ता देकर स्वागत किया. साथ ही मंत्री से साहिबगंज के विकास के बारे में चर्चा की गयी. इस दौरान पिंटू सिंह, बच्चू यादव, संजय यादव, रामनिवास यादव, संजय पासवान, प्रकाश महलदार, पंकज महलदार, शिवजी गुप्ता, अंगद सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें