कृषि पाठशाला परिसर में बनेंगे ट्रेनिंग हॉल, गोदाम व शेड

डीसी ने हाजीपुर गांव स्थित निर्माणाधीन पाठशाला का किया निरीक्षण, खेती की ली जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 8:15 PM

मंडरो. डीसी हेमंत सती ने शनिवार को सदर प्रखंड अंतर्गत हाजीपुर राजगांव स्थित निर्माणाधीन कृषि पाठशाला का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीसी ने कृषि पाठशाला में लगाए गए फलदार पौधे, गेंदा फूल, अमरूद, खीरा, तरबूज और बटन मशरूम की खेती का अवलोकन किया. डीसी ने कहा कि किसानों को समृद्ध बनाने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है और कई प्रकार की योजनाएं भी चला रही है. किसानों को बेहतर कृषि तकनीक सिखाने के लिए योजनाएं लागू की जा रही हैं. इसी के तहत साहिबगंज सदर प्रखंड के हाजीपुर राजगांव में किसान पाठशाला योजना की शुरुआत की गयी है. इस पाठशाला के माध्यम से गांव के किसानों को आधुनिक खेती का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इससे स्थानीय किसान बेहतर खेती कर सकेंगे, अच्छी उपज प्राप्त कर सकेंगे और अपनी आय भी बढ़ा पाएंगे. इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, सीओ बासुकीनाथ टुडू, भूमि संरक्षण पदाधिकारी राहुल कुमार, मत्स्य पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, जिला गव्य पदाधिकारी संतलाल प्रसाद, ग्रेनरी के संस्थापक ओमप्रकाश गुप्ता, प्रोजेक्ट मैनेजर सुमित रंजन, एग्रीकल्चर मार्केटिंग प्रभाकर कुमार, कलसेंट लक्ष्मण प्रसाद यादव, डॉ. वीरेंद्र कुमार सहित मुफस्सिल थाना पुलिस उपस्थित थी. इस दौरान डीसी ने कृषि पाठशाला परिसर में पौधारोपण भी किया. कृषि पाठशाला में बनने वाले भवन कृषि पाठशाला के अंतर्गत कई भवनों और कंपोस्ट इकाइयों का निर्माण कराया जा रहा है. इसमें ट्रेनिंग हॉल, स्टोर गोदाम, गाय शेड, बकरी शेड, जीवामृत, नाडेप, अजोला, वर्मी कंपोस्ट सहित अन्य भवनों का निर्माण किया जा रहा है, ताकि किसानों को यहां से भी प्रशिक्षण दिया जा सके और उन्हें अधिक लाभ मिल सके. ग्रेनरी के संस्थापक ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि कृषि पाठशाला का क्षेत्रफल 25 एकड़ होगा. इस परियोजना के लिए कुल 3 करोड़ रुपये की लागत निर्धारित की गयी है, जबकि 80 लाख रुपये की सामग्री कृषि निदेशालय द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी. उन्होंने कहा कि इस पाठशाला में 750 किसानों को बेहतर और उन्नत खेती के बारे में प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिससे उन्हें काफी लाभ मिलेगा. कृषि, पशुपालन और मत्स्य विभाग द्वारा संचालित इस पाठशाला में किसानों की क्षमता को विकसित किया जायेगा. इसके अलावा, उन्हें कृषि, पशुपालन, मत्स्य और सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी. किसानों को इन पौधों को उगाने और मछली पालन का मिलेगा प्रशिक्षण हाजीपुर राजगांव में कृषि पाठशाला के माध्यम से उन्नत किस्म के कई पौधे लगाये गये हैं. इनमें कागजी नींबू, ललित अमरूद, ड्रैगन फ्रूट, बरमसिया कटहल, कश्मीरी बेर, तरबूज, तेज पत्ता के अलावा सब्जी की खेती, गेंदा फूल की खेती और बटन मशरूम शामिल हैं. इसके साथ ही तालाब में मछली पालन, बतख पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन और गाय पालन की जानकारी भी दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version