प्रमुख विद्यालयों में चलाया गया सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान

क्विज, चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता से बच्चों को दी गयी यातायात नियमों की जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 9:49 PM

साहिबगंज. जिले के प्रमुख विद्यालय व कॉलेज में सड़क सुरक्षा को लेकर क्विज, ड्राइंग व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को किया गया. जवाहर नवोदय विद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी ने सभी विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा को लेकर जानकारी दी. यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलायी गयी. स्कूल बस अथवा टोटो, ऑटो में विद्यालय आते समय अपने हाथ पांव या सिर को वाहन के बाहर न करें. सुरक्षा नियमों का पालन करें. जागरुक एवं नेक विद्यार्थी बनकर देश का भविष्य बनें. चित्रकला , क्विज व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. मौके पर सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह, जेएनवी प्रिंसिपल डॉ आरके सिंह, अभिषेक वत्स, कार्तिक, राजीव, फैयाज, सड़क सुरक्षा योद्धा समाजसेवी ओम प्रकाश पंडित उर्फ (प्रजापति बाबा), रोड इंजीनियर एनालिस्ट अनुज पराशर, आइटी सहायक राजहंस, अंकित झा एवं विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version