डीडीसी ने किया पहाड़िया गांवों का निरीक्षण, शिक्षक का रोका वेतन

डीडीसी ने किया पहाड़िया गांवों का निरीक्षण, शिक्षक का रोका वेतन

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 8:12 PM

साहिबगंज. डीडीसी सतीश चंद्रा ने शनिवार को पंचायती राज्य पदाधिकारी अनिल कुमार, मंडरो बीडीओ मेघनाथ उरांव, पदाधिकारियों साथ के साथ पहाड़िया गांवों का मैराथन दौरा किया. जाननीभीट्ठा पहाड़िया गांव पंचायत दामिन भीट्ठा के गांव आमजोड़ी पहाड़, सुंदर पहाड़, गढ़ी पहाड़ व पंचायत दामिन भीट्ठा में डीडीसी सतीश चंद्रा ने जनसमुदाय के बीच 250 कंबल वितरण किया. पहाड़ में सैंकड़ों आदिम जनजाति महिला-पुरुष से मुलाकात कर सरकार की योजनाओं का हाल जाना. डीडीसी ने गांवों में पेयजल, शौचालय, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य सुविधा, सड़क, आवास, खेल के मैदान व अन्य व्यवस्था की जानकारी ली. पीएम आवास, जनमन योजना, एसबीएम समेत अन्य योजनाओं का भी हाल जाना. उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन योजना, लंबित प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण और मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं का स्थल निरीक्षण भी किया. इस दौरान संबंधित पदाधिकारी व कर्मियों को निर्देश दिया गया कि योजनाओं को तय समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाये. ताकि लाभार्थियों को जल्द इसका लाभ मिल सके. सैकड़ों महिला-पुरुष आदिम जनजाति पहाड़िया ग्रामीणों के बीच 250 कंबल का वितरण किया. कहा कि प्रशासन की टीम का आदिम जनजाति पाहड़िया गांवों के भ्रमण का उद्देश्य सरकार की योजनाओं की धरातल पर स्थिति का आकलन करना था. विभाग के अधिकारियों ने संबंधित योजनाओं का निरीक्षण किया है, जो भी कमी है उसे दूर किया जायेगा. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र बनवाने का निर्देश दिया है. इस दौरान ठंड को देखते हुए प्रशासन की टीम ने घर-घर पहुंचकर पहाड़िया ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया है. सरकार की सभी योजनाओं का लाभ उन तक सीधे पहुंचाया जायेगा. डीडीसी ने बताया कि प्रधानमंत्री जन मन आवासीय योजना 16 आवासी लाभुकों का प्रथम किस्त का राशि भुगतान की गयी. 27 आवासीय कार्य लिंटर तक कामों को प्रगति पर चल रहा था. डीडीसी ने पंचायत सचिव ओर रोजगार सेवक को निर्देश दिया कि आप लोग गांव में आकर बचे हुए आवास को जल्द से जल्द पूरा करायें. डीडीसी 12 प्रधानमंत्री आवासीय योजना को देखा. इस क्रम में उप विकास आयुक्त ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सुंदर पहाड़ पहाड़िया गांवों का दौरा किया. उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था, अधोसंरचना, विद्यार्थियों की उपस्थिति व मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा की. डीडीसी ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुंदरपहाड़ पहाड़िया गांव में जाकर निरीक्षण किया.बीडीओ मेघनाथ उरांव को अगले आदेश तक वेतन रोकने का आदेश दिया. डीडीसी ने पंचायत सचिव ओर रोजगार सेवक को फटकार लगाते हुए बिरसा हरित ग्राम योजना व सिंचाई कूप योजना के कार्यों को तेजी लाने का निर्देश दिया. मौके पर पंचायती राज्य पदाधिकारी अनिल कुमार, पीओ विशम्बर पटेल, पंचायत सेवक, जनसेवक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version