सेंट्रल टीम के निरीक्षण से पहले सीएस ने सदर अस्पताल का लिया जायजा

26 से 30 नवंबर तक कॉमन रिव्यू मिशन की टीम का साहिबगंज आगमन हो रहा है. टीम के आगमन की तैयारी को लेकर मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ प्रवीण कुमार संथालिया ने सदर अस्पताल का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था की जानकारी ली.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 11:47 PM

साहिबगंज. 26 से 30 नवंबर तक कॉमन रिव्यू मिशन की टीम का साहिबगंज आगमन हो रहा है. टीम के आगमन की तैयारी को लेकर मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ प्रवीण कुमार संथालिया ने सदर अस्पताल का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था की जानकारी ली. उन्होंने तैयारी का जायजा लेते हुए लेबर रूम व ओटी की व्यवस्था में कई सुधार करने संबंधित निर्देश दिये. साथ ही कहा कि जो भी कमी है, उसे अप टू डेट कर लें. सेंट्रल टीम के निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल की व्यवस्था में किसी भी तरह की कमी नहीं रहनी चाहिए. सीएस ने एसएनसीयू वार्ड, ओपीडी, आइपीडी का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार लाने की बात कही है. सीएस ने सभी वार्ड का बारी-बारी से जायजा लेते हुए सुधार का जायजा लिया. वहीं पोस्टमॉर्टम हाउस में लाइट की सुविधा बढ़ाने की बात कही.सीएस ने अस्पताल मैनेजर यशवंत राव से अस्पताल की स्वास्थ्य सेवा संबंधित कई जानकारी हासिल की. मौके पर डीएस डॉ मोहन मुर्मू, प्रशासनिक डीएस डॉ. मुकेश कुमार, क्लर्क मुकेश सिन्हा, पूर्व अस्पताल प्रबंधक जयराम यादव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version