24 घंटे में बरहरवा थाना पुलिस ने सुलझाई उत्पल मंडल की हत्या की गुत्थी, मां-बेटा गिरफ्तार
24 घंटे में बरहरवा थाना पुलिस ने सुलझाई उत्पल मंडल की हत्या की गुत्थी, मां-बेटा गिरफ्तार
बरहरवा. थाना क्षेत्र अंतर्गत चमराचक बरारी में बीते गुरूवार की रात खेत की पहरेदारी कर रहे 25 वर्षीय युवक उत्पल मंडल की हंसुआ से हत्या कर देने के मामले में शनिवार को बरहरवा थाना परिसर में बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि 24 घंटे में ही घटना का उद्भेदन कर लिया गया है. उत्पल मंडल की हत्या में प्राथमिकी अभियुक्त जधाई मंडल व अप्राथमिकी अभियुक्त कौशल्या देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में राजमहल जेल भेजा जा रहा है. बताया कि मृतक की मां कल्पना देवी ने बरहरवा थाना में अपने मंझले बेटे उत्पल मंडल की हत्या का आरोप तीन लोगों पर लगाया था. जिसके बाद बरहरवा थाना में कांड संख्या 190/24 दर्ज कर एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल के नेतृत्व में टीम का गठन कर त्वरित छानबीन शुरू कर दी गयी. छानबीन की शुरूआत में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. इस क्रम में कौशल्या देवी पति संजय मंडल का भी नाम सामने आया. पुलिस ने छानबीन के बाद जोधाई मंडल व उसकी मां कौशल्या देवी को गिरफ्तार कर लिया तथा उनसे घटना की जानकारी ली. इस हत्या में शामिल तीसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं, घटना में प्रयुक्त हंसुआ, अभियुक्त का कपड़ा, घटनास्थल से खून से सना मिट्टी जब्त किया गया. इस छापेमारी दल में बरहरवा प्रभाग के इंस्पेक्टर सुधीर कुमार पोद्दार, एसआइ अमित कच्छप, गुलशन गौरव, सुदामा सिंह, जुमराती सिंह, एएसआइ राजनाथ साहा, सिदाम रविदास व महिला एएसआई एस्थेर टुडू शामिल थीं. आपसी विवाद में योजना बनाकर की गयी उत्पल मंडल की हत्या एसडीपीओ ने बताया कि मृतक उत्पल मंडल के परिवार व कौशल्या देवी के परिवार के बीच आपसी विवाद था. करीब तीन माह पूर्व उत्पल मंडल का सबसे छोटा भाई विद्यासागर मंडल (10) कौशल्या देवी (45) के घर में देर रात्रि घुस गया था. इससे कौशल्या देवी के परिवार की काफी बदनामी हुई थी. घटना के बाद गांव में ही पंचों के द्वारा दोनों पक्षों में सुलहनामा कराकर विवाद खत्म करा दिया गया था. सुलहनामा के बाद मृतक उत्पल मंडल तंज कसा करता था. घटना की रात्रि भी उत्पल मंडल ने तंज कसा था. जिस कारण कौशल्या देवी काफी आवेश में आ गयी थी. रात्रि 10 बजे उसने अपने पुत्र जोधाई मंडल के साथ मिलकर उत्पल मंडल की हत्या करने की योजना बनायी. धारदार हंसुआ की व्यवस्था करने के बाद उक्त दोनों के अलावे एक अन्य घटनास्थल पर पहुंचे और उत्पल मंडल को खींचकर कौशल्या देवी ने वार कर उसकी हत्या कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है