डीसी ने शहरी क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
उपलब्ध आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली
साहिबगंज. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- डीसी हेमंत सती ने चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. उपलब्ध आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली. एएसडी व मतदाता सूची प्रपत्रों की जांच की. बीएलओ को व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश दिया. बूथ नंबर 89 मध्य विद्यालय पुलिस लाइन साहेबगंज, बूथ नंबर 88 मध्य विद्यालय पुलिस लाइन दक्षिणी भाग, बूथ नंबर 86 उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ा पचगढ़ का निरीक्षण किया. डीसी ने बताया कि इन बूथों पर पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव में 50 प्रतिशत तक मतदान हुआ. मतदाता बूथ के क्षेत्र के मतदाताओं से बात कर उनके वोटर कार्ड की जानकारी ली. डीसी ने कहा कि किसी भी प्रलोभन में आकर मताधिकार का प्रयोग न करें. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार हर्ष, संबंधित मतदान बूथ के सुपरवाइजर, बीएलओ व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है