एएनएम व सफाई कर्मी पर प्रसुति महिला से सेवा शुल्क लेने का आरोप

सीएस ने लिया संज्ञान, कर्मी को प्रसव वार्ड से हटा कर इमरजेंसी वार्ड में भेजने का दिया निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 11:33 PM

साहिबगंज. सदर अस्पताल में प्रसव कराने आयी महिला से सेवा शुल्क के नाम पर पैसे की वसूली ड्यूटी पर मौजूद एएनएम व सफाई कर्मी से करने का मामला सामने आया है. सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल के डीएस को ऐसा करनेवाले कर्मचारी को प्रसूता वार्ड से हटा कर इमरजेंसी में ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया है. मामला रविवार की रात का है. सदर अस्पताल में प्रसव कराने के लिए तीनपहाड़ के जोका निवासी शिवानी देवी से व छोटा जिरवाबाड़ी निवासी पूजा रविदास से ड्यूटी पर मौजूद एएनएम व सफाई कर्मचारी के द्वारा सेवा शुल्क के नाम पर पैसे की वसूली की गयी. महिला शिवानी देवी ने बताया कि जबरदस्ती प्रसव कराने के नाम पर 600 एएनएम व सफाई कर्मी ने 250 रुपये लिया. उन्होंने बताया कि पैसा नहीं देने पर बेड शीट तक चेंज नहीं किया जाता है. बेड शीट चेंज करने के नाम पर 100 लिया जाता है. वहीं छोटा जिरवाबाड़ी निवासी पूजा रविदास ने बताया कि प्रसव करने के नाम पर मुझसे 800 लिया गया है. उसकी सास ने बताया कि जब हम बोले की बेटा आएगा तो पैसा देगा. पर उन लोगों ने नहीं माना. कहा कि पैसा देगी तब काम होगा. 1000 रुपये मांग रही थी. हम लोगों ने 800 रुपये दिया. सफाई कर्मचारियों ने 400 की डिमांड की. पैसा नहीं रहने के कारण 250 रुपये दिया. अवैध पैसा वसूली के मामले को लेकर सदर अस्पताल के प्रशासनिक डीएस डाॅ मुकेश कुमार से शिकायत की. डीएस डाॅ मुकेश कुमार ने सदर अस्पताल के प्रसूता वार्ड मे पहुंच कर भर्ती सभी महिलाओं से पैसा वसूली के संबंध में जानकारी ली. कहा कि सदर अस्पताल में सभी सेवाएं निशुल्क है. किसी को भी पैसा देने की जरूरत नहीं है. अगर कोई कर्मचारी पैसा मांगता है, तो हमलोगों को सूचना दे. सीएस ने कहा एएनएम व सफाई कर्मचारी के द्वारा प्रसूता महिला मरीज से पैसा लेने की जानकारी मिलते ही मैंने डीएस को निर्देश दिया कि जो भी कर्मचारी ऐसा किया है, उसे प्रसव वार्ड से हटाकर नीचे इमरजेंसी में ड्यूटी पर लगायें. डाॅ प्रवीण कुमार संथालिया, सीएस, साहिबगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version