बंगलादेशी घुसपैठ रोकने के लिए संदिग्धों का करें सत्यापन : सीओ

सदर सीओ संजय शुक्ला ने नप पदाधिकारी सहित सभी मुखिया, पंचायत सचिव, वार्ड पार्षद, प्रज्ञा केंद्र संचालक, जिरवाबाडी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी को लिखा पत्र

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 5:09 PM
an image

संवाददाता, साहिबगंज सदर सीओ संजय शुक्ला ने नप पदाधिकारी सहित सभी मुखिया, पंचायत सचिव, वार्ड पार्षद, प्रज्ञा केंद्र संचालक, जिरवाबाडी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी को पत्र लिखा है. कहा है कि साहिबगंज जिला तीन राज्यों की सीमाओं से घिरा हुआ है. गंगा नदी के किनारे से घुसपैठ करने का सुगम रास्ता है. घुसपैठियों को रोकने एवं पहचान करने का निर्देश प्राप्त है. यह मुद्दा राजनैतिक, सामाजिक व संवेदनशील है. घुसपैठिये की रोकथाम आवश्यक है. सभी प्रज्ञा केंद्र के संचालक किसी भी संदिग्ध व्यक्ति का जाति, आवासीय, निवास एवं चरित्र प्रमाण-पत्र निर्गत करने से पहले पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद ही उनका प्रमाण-पत्र निर्गत करेंगे. किसी भी घुसपैठिये का प्रमाण मिलने या सूचना मिलने पर तत्काल अपने संबंधित थाने एवं अपने निकटतम पदाधिकारी को सूचित करेंगे. घुसपैठिये का प्रमाण पत्र निर्गत करने की जिम्मेदारी स्वयं आप सभी की होगी. सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने थाना क्षेत्र में रहने वाले बाहरी लोगों की पहचान करें और उनका सत्यापन करें. साथ ही किरायेदार के रूप में रहने वाले बाहरी लोगों की भी पहचान कर उनका सत्यापन कर लें. सभी लोगों को घुसपैठिये के मामले में सजग एवं सावधान रहने की सलाह दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version