22 से 25 हजार बोतल स्लाइन नाले में बहाने मामले की मजिस्ट्रियल जांच शुरू
सदर अस्पताल के वेयर हाउस में डेढ़ घंटे तक मामले की जांच, डीसी को सौंपी जांच रिपोर्ट
साहिबगंज. सदर अस्पताल के वेयर हाउस के बंद कमरे में रखें 22 से 25 हजार स्लाइन की बोतल को काटकर नाली में बहा देने के मामले को लेकर प्रभात खबर अखबार ने अपने अखबार में खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर प्रकाशित हो होने के बाद डीसी ने दो सदस्यीय जांच टीम बनायी थी. जांच टीम में शामिल आईटीडीए निदेशक संजय कुमार दास एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी शनिवार की सुबह आठ बजे साहिबगंज सदर अस्पताल पहुंचे. इसके जांच टीम ने वेयर हाउस का ताला खुलवा कर लगभग डेढ़ घंटे तक अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रंजन कुमार, जिला वेयर हाउस के इंचार्ज विष्णु कुमार, सदर अस्पताल के इंचार्ज प्रवीण कुमार, अस्पताल मैनेजर डॉ यशवंत राव एवं लिपिक से स्लाइन को नाली में बहा देने के मामले में पूछताछ की. टीम के पदाधिकारियों ने बंद कमरे को खुलवाकर कमरे की बारीकी से जांच की. इस दौरान टीम को स्लाइन की बोतल या स्लाइन की खाली बोतल नहीं मिली. पर उक्त कमरे में लगभग 10 से 15 हजार इंजेक्शन व जांच कीट का कार्टून मिला. जांच टीम के सदर एसडीओ ने जब डीएस से पूछताछ के दौरान कहा कि अखबार में जो खबर छपी है वह तो सही है ना. तो डीएस ने कहा कि प्रकाशित खबर ठीक है 2017 से 2019 का स्लाइन था. वहीं, जांच टीम के पदाधिकारियों को बताया गया कि स्लाइन व दवा 2017 के समय की थी. उस समय के स्टोर इंचार्ज सागर कुमार के जिम्मा था. वहीं, जिला वेयर हाउस के इंचार्ज विष्णु कुमार एवं सदर अस्पताल के इंचार्ज प्रवीण कुमार ने बताया कि हमलोगों उस समय नहीं थे. ना ही उक्त स्लाइन का चार्ज हमलोगों को दिया गया. वहीं, जांच टीम ने स्लाइन व दवाओं का नाम एवं कब का स्टॉक था की रिपोर्ट बनाकर देने की बात कही. साढ़े नौ बजे सदर अस्पताल से निकलकर अंजुमन नगर कबाड़ी की दुकान में जांच करने के लिए निकल गये. जांच टीम अंजुमन नगर के दो कबाड़ के दुकान में पहुंच कर की जांच साहिबगंज. सदर अस्पताल के वेयर हाउस के कमरे में रखे स्लाइन को काटकर नाली में बहने के मामले को लेकर गठित जांच टीम शनिवार को सदर अस्पताल में मामले की जांच करने के बाद सीधे अंजुमन नगर के दो कबाड़ की दुकान में पहुंचकर स्लाइन की खाली बोतल के संबंध में जांच की. जांच टीम ने दोनों कबाड़ की दुकानों में जांच करते हुए कबाड़ी से स्लाइन की खाली बोतल के संबंध में गहन पूछताछ की. दो सदस्यीय टीम ने जांच रिपोर्ट डीसी को सौंपा साहिबगंज. दो सदस्यीय टीम ने जांच रिपोर्ट शनिवार को देर शाम डीसी हेमंत सती को सौंप दिया है. आईटीडीए निदेशक संजय कुमार दास व सदर एसडीओ अंगार नाथ स्वर्णकार ने जांच की है. आईटीडीए निदेशक संजय कुमार दास ने बताया कि जांच में घोर लापरवाही दिख रही है. जांच में सभी स्लाइन तो नहीं मिला. लेकिन पूछने पर पांच सौ से एक हजार स्लाइन के हटाने की बात कहीं गयी. पुराने दवा, एक्सपायर दवा अगर रखी है तो स्वास्थ्य विभाग के नियम के तहत कमेटी बनाकर डिस्पाेजल करना है नहीं किया है. लगभग सात से आठ वर्ष पुराना दवा को क्यों नहीं हटाया गया. स्टोर कीपर का प्रभार नहीं दिया गया. सीएस व डीएस की लापरवाही दिखती है. टीम जांच रिपोर्ट सौंप दी है. आगे कार्रवाई की जायेगी. स्लाइन के निबटारे के बावजूद वेयर हाउस के बंद कमरे 10 से 15 हजार इंजेक्शन व जांच कीट मौजूद नगरप्रतिनिधि, साहिबगंज सदर अस्पताल के वेयर हाउस के कमरे में रखे 22 से 25 हजार स्लाइन की बोतल को काट कर नाले में बहाने के बाद उक्त कमरे में रखे पड़े 10 से 15 हजार इंजेक्शन व जांच कीट को भी उक्त कमरे से हटा कर नष्ट कर देने का प्रयास सरकारी बाबुओं के द्वारा किया जाता. लेकिन स्लाइन को नाले मे बहाने के मामले प्रभात खबर अखबार मे प्रकाशित हो जाने के बाद सरकारी बाबुओं को उक्त कमरे मे रखे 10 से 15 हजार इंजेक्शन व जांच कीट को हटाने का मौका नही मिल पाया.वही शनिवार को स्लाइन नाले मे बहाने के मामले मे डीसी के द्वारा गठित टीम मे शामिल आईटीडीए निदेशक संजय कुमार दास व सदर अनुमंडल पदाधिकारी अंगारनाथ स्वर्णकार जब वेयर हाउस पहुंच कर कमरे को खुलवाया तो उक्त कमरे मे स्लाइन की खाली बोतल नही मिले लेकिन कमरे में रखे 10 से 15 हजार इंजेक्शन व जांच कीट मिल गया.वही जांच टीम मे शामिल दोनो पदाधिकारियों ने इंजेक्शन व जांच कीट के संबंध में डीएस ,स्टोर इंचार्ज, अस्पताल मैनेजर व लिपिक से पूछताछ भी की है. सदर अस्पताल में लिपिक जयराम यादव हुए प्रतिनियुक्त नगरप्रतिनिधि, साहिबगंज सिविल सर्जन डॉ प्रवीण कुमार संथालिया ने साहिबगंज सदर अस्पताल में लिपिक जयराम यादव को प्रतिनियुक्त कर दिया है. इस संबंध में जयराम यादव ने बताया कि हमें लिपिक के रूप में सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त किया गया है. सदर अस्पताल में इलाज के लिए आये मरीजों को हम संभव सुविधा उपलब्ध करने का हर संभव प्रयास करूंगा. सीएस ने किया एमसीएच का निरीक्षण नगरप्रतिनिधि, साहिबगंज सिविल सर्जन डॉ प्रवीण कुमार संथालिया पुराना सदर अस्पताल परिसर स्थित कुपोषण उपचार केंद्र का निरीक्षण कर एमसीएच के प्रभारी डाॅ महमूद आलम से एमसीएच में कितना कुपोषित बच्चे इलाजरत है की जानकारी ली. साथ ही कई दिशा निर्देश दिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है