कीर्तनिया में जेसीबी से दब कर चालक की मौत
मिर्जाचौकी-भगैया मार्ग में पीरपैंती थाना क्षेत्र की घटना
मंडरो. मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के उत्तरी महादेवरण गांव के रहनेवाले 30 वर्षीय कृष्णा उर्फ कन्हाई चौधरी की मिर्जाचौकी-भगैया मार्ग में कीर्तनिया सड़क किनारे जेसीबी से दब मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार कृष्णा फौजदारी गांव के रहने वाले किसी व्यक्ति के जेसीबी में चालक था. सोमवार सुबह करीब चार बजे कन्हाई जेसीबी चलाने हेतु घर से निकला था. ट्रक में स्टोन चिप्स लोड करता था, जहां कार्य करने जाने के दौरान रास्ते में ही किसी अज्ञात वाहन की चपेट में गया. बुरी तरह से घायल हो गया. घटना को देखकर आनन-फानन में कुछ लोगों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत रास्ते में ही हो गयी. इधर, मृतक की मां अहिल्या देवी ने बताया की हमारे पुत्र की शादी चार वर्ष पूर्व ही भागलपुर जिले के सबौर में सपना देवी के साथ हुई थी. चार वर्षीय पुत्र श्रयांश कुमार चौधरी व एक वर्षीय पुत्री कृति कुमारी है. वह भरा पूरा परिवार छोड़ चला गया. युवक की मां अहिल्या देवी, पिता जगदीश चौधरी व मृतक की पत्नी सपना देवी का रो रो कर बुरा हाल है. घटना बिहार के पीरपैंती थाना क्षेत्र की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है