सतीश मार्बल में हथियार से लैस 10 नकाबपोश अपराधियों ने किया लूट का प्रयास

इशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र के छोटी मेहदी पोखर का है मामला

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 9:51 PM

साहिबगंज/मंडरो. इशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र के छोटी मेहदी पोखर स्थित संचालित सतीश मार्बल की दुकान सह शोरूम में मंगलवार की मध्य रात्रि 12:48 बजे 10 नकाबपोश अज्ञात अपराधियों ने हथियार से लैस होकर लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया. सभी अपराधी लूट को अंजाम देने में असफल रहे और सभी भाग निकले. अपराधियों की हरकत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद गयी. इधर, घटना की सूचना मार्बल दुकान के मालिक सतीश कुमार ने मोबाइल फोन से इशीपुर बाराहाट थाना पुलिस को दी. जहां सूचना पाकर इसीपुर बाराहाट पुलिस के अधिकारी पुलिस बल के साथ सतीश मार्बल शोरूम दुकान पहुंचकर घटना से संबंधित जांच में जुट गए हैं. जानकारी देते हुए सतीश कुमार ने बताया कि अपराधी गाड़ी की चाबी, जूता और आधार कार्ड साथ ले गया है. साथ ही और क्या-क्या चीज चोरी हुई है, इसकी जांच करायी जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि घटना को लेकर इसीपुर बाराहाट थाना पुलिस को लिखित आवेदन दिया गया है. इधर, इशीपुर बाराहाट थाना पुलिस का कहना है कि घटना में चाहे जो भी सम्मिलित हो, इसको लेकर हरेक बिंदु पर जांच-पड़ताल की जा रही है. जल्द ही इसका उदभेदन किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version