23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंडियों को भीख नहीं मेहनत की रोटी चाहिए : जयराम

राजमहल प्रखंड क्षेत्र के मुंडली शिव मंदिर मैदान में बदलाव संकल्प सभा आयोजित

राजमहल. राजमहल प्रखंड क्षेत्र के मुंडली शिव मंदिर मैदान में मंगलवार को झारखंड क्रांतिकारी लोकतांत्रिक मोर्चा का राजमहल विधानसभा बदलाव संकल्प जनसभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव के बिगुल बजते ही राज्य सरकार व केंद्र सरकार लॉलीपॉप जनता को थमने का कार्य कर रही है. मंईयां सम्मान योजना व गोगो दीदी योजना सिर्फ चुनावी लॉलीपॉप है. हमें इन सभी पर ध्यान नहीं देना है. माता को सम्मान देना हो, तो उनके बेटा और पति को रोजगार दीजिये. हमें भीख नहीं, मेहनत की रोटी चाहिए. राज्य में झारखंड क्रांतिकारी लोकतांत्रिक मोर्चा की सरकार बनती है तो झारखंड में संचालित प्राइवेट कंपनी में भी 75 प्रतिशत झारखंडी के रोजगार सुनिश्चित होगी. उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से उन्होंने राजमहल विधानसभा से प्रत्याशी मोतीलाल सरकार को बनाया है. उन्होंने कहा कि पहले हम झारखंडी खेती में इतने सक्षम थे कि कोई हमारे दरवाजा पर मांगने आता था तो 5 से 10 किलो अनाज दान करते थे. आज वही स्थिति बदल गयी है और हम राशन दुकान में 4 से 5 किलो अनाज के लिए घंटों खड़े रह रहे हैं. अगर लोग जागरूक होकर पार्टी और प्रतिनिधि के चयन में सक्रिय भूमिका नहीं निभायेंगे तो आधा किलो अनाज के लिए घंटों लाइन में खड़ा रहना होगा, यह दिन भी दूर नहीं है. झारखंड को अलग राज्य बनाने में हमारे पूर्वजों ने अपनी आहुति दी है लेकिन आज यहां के खनिज संपदा को लूटा जा रहा है और नौकरी में स्थानीय लोगों की भागीदारी भी नहीं हो रही है. इन सभी विषयों पर चिंता करना हम झारखंडियों का कर्तव्य है. राजमहल विधानसभा से प्रत्याशी मोतीलाल सरकार ने मोमेंटो देकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जयराम महतो का स्वागत किया. भीड़ की वजह से मंच टूटा, बाल-बाल बचे जयराम महतो झारखंड क्रांतिकारी लोकतांत्रिक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयराम महतो राजमहल विधानसभा बदलाव संकल्प जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी मंच पर समर्थकों की अधिक भीड़ होने की वजह से मंच अचानक टूट गया. इसमें वह बाल बाल बच गये. मंच स्थल से बाहर निकलकर तुरंत स्कॉर्पियो पर खड़े होकर प्रत्याशी मोतीलाल सरकार के साथ सभा को लगभग एक घंटे तक संबोधित किया और मौजूद जनसमूह को झारखंड और झारखंडियों के अधिकार से संबंधित जागरूक किया. पत्ता व दातुन बेचकर महिलाएं करती हैं जीविकोपार्जन बोरियो. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के सुप्रीमो टाइगर जयराम महतो मंगलवार को बोरियो पहुंचे. बोरियो पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इसके बाद प्रखंड कार्यालय परिसर के मैदान में जयराम महतो ने बदलाव संकल्प सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि असंख्य बलिदान के बाद हमें झारखंड मिला है. झारखंड की दुर्दशा है कि यहां कि गरीब लाचार महिलाएं पत्ता और दातुन बेचकर जीविकोपार्जन करती है. बड़े उद्योगपति झारखंड की खनिज संपदा को बेचकर अरबों रुपये कमाते हैं. राज्य की तस्वीर को बदलने के लिए दो चीजों की दरकार है. इसे मतदान या उलगुलान से बदला जा सकता है. उन्होंने हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए बोला कि हेमंत सोरेन की पत्नी को विधायक बनाने के लिए दस करोड़ रुपये खर्च किये गये. झारखंड राज्य लोगों की सुख-सुविधा, हक-अधिकार और न्याय के लिए बना था. कहा कि झारखंड राज्य केवल 81 विधायक बनाने के लिए रह गया है. लेकिन झारखंड 81 हज़ार नौजवानों को रोजगार देने के लिए बना था. युवाओं को 25 से 30 लाख में रोजगार खरीदना पड़ रहा है. इस मौके पर महागामा प्रत्याशी जवाहर लाल यादव, राजमहल प्रत्याशी मोतीलाल सरकार, बोरियो प्रत्याशी उमेश मड़ैया, जिला अध्यक्ष अर्जुन महतो, प्रखंड अध्यक्ष विष्णु मोदी, बरहेट प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर, टुनटुन ठाकुर, विजय किस्कू सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें