14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माघी पूर्णिमा: बरहरवा स्टेशन चौक पर दिन भर लगता रहा जाम

बरहरवा स्टेशन चौक पर दिन भर लगता रहा जाम

प्रतिनिधि, बरहरवा माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर राजमहल और फरक्का के गंगा घाटों पर स्नान करने के लिए बरहरवा, पतना, बरहेट और आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालु उमड़ पड़े. भक्तों का यह कारवां बरहरवा रेलवे स्टेशन चौक से होकर गुजरा, जिससे पूरे मार्ग पर चहल-पहल बनी रही. बुधवार की सुबह से लेकर देर शाम तक बरहरवा रेलवे स्टेशन चौक पर भारी जाम की स्थिति बनी रही. लोग निजी वाहनों, बसों और ट्रेनों से गंगा घाट पहुंचने के लिए निकले, जिससे यातायात प्रभावित हुआ. हालात को नियंत्रित करने के लिए बरहरवा थाना पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन चौक पर जवानों की तैनाती की गयी, लेकिन भीड़ इतनी अधिक थी कि यातायात व्यवस्था संभालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी रेलवे फाटक बंद होने के कारण उठानी पड़ी. अंडरपास से सभी वाहनों की सुचारु आवाजाही नहीं हो पाने की वजह से रास्ते में जाम की समस्या बनी रही, जिससे आने-जाने वालों को असुविधा का सामना करना पड़ा. इसके बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था और उत्साह में कोई कमी नहीं आई, और वे गंगा स्नान के इस शुभ अवसर पर पूरे श्रद्धाभाव के साथ शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें