बंगाली समुदाय ने धूमधाम से मनायी जमाई षष्ठी, पीपल के पेड़ में बांधा रक्षा सूत्र
महिलाएं व्रत रखकर सुबह-सुबह अपने मुहल्ले के पीपल के वृक्ष के नीचे नये फल व बांस के पंखे के साथ पूजा-अर्चना की.
बरहरवा. प्रखंड में बुधवार को बंगाली समुदाय ने धूमधाम से जमाई षष्ठी मनाया. इसे लेकर काफी चहल-पहल रही. महिलाएं व्रत रखकर सुबह-सुबह अपने मुहल्ले के पीपल के वृक्ष के नीचे नये फल व बांस के पंखे के साथ पूजा-अर्चना की. अपने जमाई एवं पुत्र के स्वास्थ्य की कामना करते हल्दी एवं सरसों तेल का तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा. जमाई षष्ठी को लेकर बड़ी काली मंदिर, पतना चौक, घोड़ाईपोखर, चंडीपुर, मोगलपाड़ा, महाराजपुर समेत अन्य स्थानों के पीपल वृक्ष के पास विधिवत पूजा-अर्चना की. इसके बाद घरों में जमाई को व्यंजन एवं पकवान परोसकर खूब आदर-सत्कार किया गया. नगर पंचायत के बड़ी काली मंदिर के पास नये जमाई के स्वागत को लेकर विशेष इंतजाम किया गया था. मौके पर सिंटू साह, अनूप साह, विनीत दास, ऋतिक धर, चांद सरकार, सूरज सरकार, आकाश भास्कर के अलावा अन्य सदस्य मौजूद थे.
फल, मिठाई व मछली की अधिक रही मांग
जमाई षष्ठी को लेकर बरहरवा व आसपास के बाजार में फल, मिठाई व मछली की अधिक मांग रही. इसे लेकर मंगलवार को जमकर खरीदारी हुई. बाजार में आम, जामुन, लीची के साथ सब्जी भी बिकी. हिल्सा मछली की मांग अधिक रही. शहर की मिठाई दुकानों में भी भीड़ रही. लोग अपने बेटी-जमाई को परोसने के लिए मिष्टी-दही के साथ विभिन्न किस्म की मिठाइयां खरीदते दिखे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है