Jharkhand Assembly Election: बोरियो विधानसभा सीट पर झामुमो-भाजपा में होती रही है टक्कर

Jharkhand Assembly Election: झारखंड के बोरियो विधानसभा सीट पर झामुमो-भाजपा में अब तक कड़ा मुकाबला होता रहा है. एक बार फिर बिसात बिछ रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2024 2:58 PM

Jharkhand Assembly Election|Borio Vidhan Sabha Chunav 2024|बोरियो विधानसभा सीट झारखंड के साहिबगंज जिले में आती है. बोरियो झारखंड के संताल परगना क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्र है. यह विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित है. इस विधानसभा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कड़ा मुकाबला होता रहा है. भाजपा ने 2 बार वर्ष 2005 और वर्ष 2014 में तथा झामुमो ने वर्ष 2009 और वर्ष 2019 में जीत दर्ज की.

2019 में बोरियो विधानसभा सीट पर हुई 65.13 फीसदी वोटिंग

बोरियो विधानसभा सीट पर वर्ष 2019 में कुल 163232 लोगों ने यानी 65.13 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस चुनाव में झामुमो व भाजपा में कड़ा मुकाबला रहा. झामुमो के लोबिन हेम्ब्रम विजेता बने. उन्हें 77365 (47.4 प्रतिशत) मतदाताओं का समर्थन मिला. वहीं, भाजपा उम्मीदवार सूर्य नारायण हांसदा को 59441 (36.42 फीसदी) वोट मिले. वह दूसरे नंबर पर रहे.

वर्ष 2014 में भाजपा के ताला मरांडी ने झामुमो के लोबिन हेम्ब्रम को हराया

वर्ष 2014 में झारखंड की बोरियो विधानसभा सीट से भाजपा ने बाजी मारी. भाजपा के ताला मरांडी ने कुल 57565 यानी 36.39 फीसदी वोट प्राप्त कर जीत हासिल की. झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार लोबिन हेम्ब्रम ने 56853 (35.94 फीसदी) वोट हासिल किए और वह दूसरे नंबर पर रहे. दोनों दलों के उम्मीदवारों के मतों का अंतर मात्र 0.45 प्रतिशत था. वर्ष 2014 के चुनाव में इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 158169 (67.63 प्रतिशत) लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

Also Read: Jharkhand Assembly Election: बरकट्ठा विधानसभा सीट पर अब तक कोई 3 बार नहीं जीता, उच्च शिक्षा, रोजगार, पलायन है प्रमुख मुद्दा

2009 में झामुमो के लोबिन हेम्ब्रम ने जीता बोरियो विधानसभा का चुनाव

बोरियो निर्वाचन क्षेत्र में वर्ष 2009 में कुल 203182 मतदाता थे. इसमें से 113973 यानी 56.09 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया. झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार लोबिन हेम्ब्रम के पक्ष में 37586 (32.98 प्रतिशत) वोट पड़े. भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी के पक्ष में 28586 (25.05 प्रतिशत) मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. ताला मरांडी दूसरे नंबर पर रहे.

वर्ष 2005 में बीजेपी के ताला मरांडी ने झामुमो के लोबिन हेम्ब्रम को हराया

वर्ष 2005 के झारखंड विधानसभा चुनाव में बोरियो विधानसभा सीट पर 1,12,106 मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व में भाग लिया. भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी ने 44,546 वोट हासिल करके जीत दर्ज की. झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार लोबिन हेम्ब्रम को 38,227 वोट मिले और वह दूसरे स्थान पर रहे.

बोरियो विधानसभा चुनाव 2019 के परिणाम

बोरियो विधानसभा सीट पर वर्ष 2019 में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जीत का परचम लहराया था. झामुमो के टिकट पर लोबिन हेम्ब्रम ने जीत दर्ज की. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के सूर्यनारायण हांसदा को पराजित किया.

झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2019

झारखंड विधानसभा 2019 में सबसे ज्यादा 30 सीटें झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जीती थी. भारतीय जनता पार्टी 25 सीट जीतकर दूसरे नंबर पर रही. तीसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी रही. उसने 16 सीटें जीतीं थीं. 3 विधानसभा सीट जेवीएम के खाते में गई. आजसू ने 2, एनसीपी ने 1 सीट पर जीत दर्ज की. इस बार 2 निर्दलीय उम्मीदवार भी जीतकर झारखंड विधानसभा के सदस्य बने.

2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में किसको कितनी सीटें मिलीं

झामुमो – 30
भाजपा – 25
कांग्रेस – 16
जेवीएम – 03
आजसू – 02
निर्दलीय – 02
एनसीपी – 01

Also Read

झामुमो का अभेद्य किला है बरहेट, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं यहां से विधायक

लिट्टीपाड़ा में 44 साल से अपराजेय झामुमो, शुद्ध पेयजल को आज भी तरस रहे लोग

Jharkhand Assembly Election|हजारीबाग में हारे थे बिहार के मुख्यमंत्री केबी सहाय, क्या हैं विधानसभा क्षेत्र के चुनावी मुद्दे

घाटशिला विधानसभा सीट पर कांग्रेस को हराकर झामुमो ने गाड़ा झंडा, भाजपा को हराकर जीते रामदास सोरेन

Next Article

Exit mobile version