Jharkhand Chunav 2024: रोड शो कर बोले हिमंता बिस्वा सरमा, भाजपा की सरकार बनी तो बनेगा राजमहल-मानिकचक गंगापुल
Jharkhand Chunav 2024: असम के मुख्यमंत्री सह भाजपा के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा गुरुवार को साहिबगंज में थे. उन्होंने चुनावी सभा में हुंकार भरने के बाद राजमहल में रोड शो किया और अनंत ओझा को विजयी बनाने की अपील की.
Jharkhand Chunav 2024: उधवा (साहिबगंज)-असम के मुख्यमंत्री सह भाजपा के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने गुरुवार को राजमहल विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी अनंत कुमार ओझा ने पक्ष में विजय संकल्प सभा को संबोधित किया. सभा की समाप्ति के बाद उन्होंने उधवा से लेकर राधानगर तक करीब 15 किलोमीटर तक रोड शो किया. उधवा प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित जनसभा में हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि भाजपा की सरकार बनी तो राजमहल-मानिकचक गंगापुल का निर्माण किया जाएगा.
संताल में घट रहे आदिवासी-हिमंता बिस्वा सरमा
हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि संताल परगना में 1951 की तुलना में आज आदिवासियों की संख्या कम हो रही है, जबकि मुसलमानों की संख्या बढ़ रही है. हर मुसलमान घुसपैठिया नहीं है, लेकिन हर पांच साल में मुसलमानों की संख्या कैसे बढ़ रही है? झामुमो की सरकार को घुसपैठियों का वोट चाहिए, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. भाजपा सरकार ने अयोध्या में बाबरी मस्जिद को हटा कर राम मंदिर का निर्माण कराया. असम में सरकारी पैसे से 600 मदरसे चलते थे. उन्हें एक दिन में बंद करवा दिया.
आदिवासी परिवार को नहीं मिला न्याय-हिमंता बिस्वा सरमा
हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि उन्हें लगता था कि झारखंड में आदिवासियों की सरकार है. यह सरकार आदिवासियों के लिए काम करेगी, लेकिन पिछले दिनों पाकुड़ में एक आदिवासी परिवार को बांग्लादेशी घुसपैठियों ने घर में घुसकर पीटा, लेकिन सरकार खामोश रही. जब आदिवासी परिवार को न्याय नहीं मिला तो इन घुसपैठियों से आम आदमी कैसे सुरक्षित रहेगा?
राजमहल से अनंत ओझा को विजयी बनाएं
हिमंता ने कहा कि झामुमो की सरकार ने सास-बहू में झगड़ा लगा दिया है. सास की पेंशन बंद कर बहू को मंईयां सम्मान के तहत राशि दी जा रही है. उनकी सरकार बनी तो राजमहल से मानिकचक तक गंगा पुल का निर्माण होगा. 500 में गैस सिलिंडर मिलेगा और दो माह मुफ्त दिया जाएगा. भाजपा प्रत्याशी अनंत ओझा को ही तिलक लगाना है और राजमहल से बहुमत से विजयी बनाना है. सभा को भाजपा प्रत्याशी अनंत कुमार ओझा ने भी संबोधित किया. मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल, संजीव डे, प्रताप राय, प्रदीप अग्रवाल, रामानंद साहा, मंटा मंडल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.