24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में हिमंता बिस्वा सरमा पर लगाया हेट स्पीच देने का आरोप, भेजी गई ऑनलाइन शिकायत

Jharkhand Chunav 2024: असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा पर झारखंड चुनाव में हेट स्पीच देने का आरोप लगा है. प्राथमिकी दर्ज करने के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया गया है.

Jharkhand Chunav 2024|Himanta Biswa Sarma News|साहिबगंज, सुनील कुमार ठाकुर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के सह-प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा पर हेट स्पीच देने का आरोप लगा है. उनके खिलाफ संताल परगना के साहिबगंज जिले में ऑनलाइन आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई है.

थाना प्रभारी बोले – अभी तक नहीं मिला है आवेदन

समाचार लिखे जाने तक हिमंता बिस्वा सरमा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. राधा नगर के थाना प्रभारी नीतेश पांडेय ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) को बताया कि अब तक ऑनलाइन आवेदन नहीं मिला है. पोर्टल पर आवेदन आने के बाद सीनियर ऑफिसर के निर्देश के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाती है. अभी तक कोई निर्देश नहीं मिला है.

हिमंता बिस्वा सरमा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग

दरअसल, सैयद अरशद नसर ने शुक्रवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के खिलाफ राधा नगर थाने में ऑनलाईन आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की. नसर ने आरोप लगाया है कि गुरुवार को साहिबगंज जिले के राधा नगर थाना अंतर्गत उधवा हाईस्कूल के मैदान में संवैधानिक पद पर बैठे असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने दो समुदायों के खिलाफ नफरत फैलाने वाली भाषा का इस्तेमाल किया.

आवेदन में लिखा- कभी भी बढ़ सकता है सांप्रदायिक तनाव

शिकायतकर्ता ने अपने आवेदन में लिखा है कि असम के मुख्यमंत्री ने संताल परगना में दो समुदायों के बीच नफरत पैदा करने और आपसी भाईचारे को खंडित करने की कोशिश की है. इसके चलते लोगों में भय का माहौल है. लोग तनाव में हैं. उन्होंने आशंका जताई है कि हिमंता के भाषण की वजह से कभी भी सांप्रदायिक तनाव बढ़ सकता है.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

भाजपा पर लगाया सेना की छवि धूमिल करने का आरोप

इतना ही नहीं, नसर ने यह भी कहा है कि भाजपा के चुनावी घोषणा सह संकल्प पत्र में राजमहल-मानिकचक गंगा पुल की बात की गई है, जो सफेद झूठ है. उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा है कि झारखंड और साहिबगंज जिले में बांग्लादेशी घुसपैठियों की बढ़ती जनसंख्या का मुद्दा उठाकर भाजपा ने भारतीय सेना की क्षमता और निष्ठा पर सवाल खड़े किए हैं. इससे सेना की छवि धूमिल हो रही है.

हिमंता बिस्वा सरमा की अविलंब गिरफ्तारी की मांग

अरशद ने अपने आवेदन में कहा है कि हिमंता बिस्वा सरमा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता-2023 की धाराओं के तहत और आदर्श चुनाव आचार संहिता (एमसीसी) की उचित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज हो. उन्होंने हिमंता बिस्वा सरमा की अविलंब गिरफ्तारी की भी मांग की है.

Also Read

Jharkhand Chunav 2024: रोड शो कर बोले हिमंता बिस्वा सरमा, भाजपा की सरकार बनी तो बनेगा राजमहल-मानिकचक गंगापुल

Hemant Soren Press Conference: हिमंता बिस्व सरमा ने ले रखी है सुपाड़ी, बोले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन

हिमंता बिस्वा सरमा को आचार संहिता उल्लंघन मामले में क्लीन चिट, विभाजनकारी भाषण देने का लगा था आरोप

बीजेपी की टेंशन दूर करने में जुटे हिमंता बिस्व सरमा ने जामताड़ा के इस बड़े नेता को भी मना लिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें