14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड चुनाव में धनबल पर रोक के लिए एजेंसियां सक्रिय, बंगाल के व्यापारी से 2 लाख रुपए जब्त

Jharkhand Chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव में धनबल के प्रवाह पर रोक लगाने के लिए पुलिस और अन्य एजेंसियां सक्रिय हैं. साहिबगंज में 2 लाख रुपए जब्त हुए हैं.

Jharkhand Chunav 2024|बरहरवा (साहिबगंज), विकास कुमार : झारखंड विधानसभा चुनाव में धनबल पर रोक लगाने के लिए एजेंसियां पूरी तरह से मुस्तैद हैं. साहिबगंज जिले में झारखंड-पश्चिम बंगाल की सीमा पर शुक्रवार सुबह-सुबह एक चेकनाका पर एक व्यवसायी से 2 लाख रुपए बरामद हुए हैं.

महतापुर चेकनाका पर जांच के दौरान पकड़ाया व्यापारी

साहिबगंज जिले के बरहरवा-फरक्का एनएच-80 के महतापुर के चेकनाका पर जांच के क्रम में एक व्यवसायी के पास से करीब 2 लाख रुपए मिले. पूछताछ में वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. उसके रुपए जब्त कर लिए.

पश्चिम बंगाल के मानिकचक का रहने वाला है एनामुल हक

व्यवसायी का नाम एनामुल हक है. वह पश्चिम बंगाल के मानिकचक का रहने वाला है. चेकनाका पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अकमल हुसैन और एएसआई राजनाथ साहा ने इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी. जानकारी मिलते ही बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह चेकनाका पहुंचे और व्यवसायी से पूछताछ की.

संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने रुपए जब्त किए

पूछताछ में पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो इस राशि को जब्त कर लिया गया. थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए धनबल पर रोक लगाना जरूरी है. इसलिए चेकनाका से गुजरने वाले सभी लोगों की गहनता से जांच की जा रही है.

27 करोड़ रुपए से अधिक के अवैध सामान और नकद जब्त

झारखंड में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से 25 अक्टूबर तक लगभग 27 करोड़ रुपए के अवैध सामान और कैश जब्त हो चुके हैं. इसके पहले धनबाद जिले में गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान धनबाद, जोड़ापोखर, भौंरा, सिंदरी, मैथन, चिरकुंडा, मुनीडीह, कतरास, लोयाबाद, बरोरा थाना क्षेत्र में 20 लाख से अधिक नकद के अलावा 2.639 किलोग्राम चांदी के जेवर जब्त किए गए थे.

Also Read

DHANBAD NEWS : 2.6 किलो चांदी के जेवर, 20 लाख से अधिक कैश जब्त

Income Tax Raid: गिरिडीह में 2 व्यापारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड

ACB की छापेमारी पूरी, हजारीबाग SDO के आवास से 22 लाख नकद मिले, CO के घर से संपत्ति के दस्तावेज बरामद

dhanbad news : विस चुनाव : वाहन जांच के दौरान जिले में 95.13 लाख रुपये जब्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें