13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 को भोगनाडीह आयेंगे सीएम, बरसात काे देखते हुए बनायें वाटरप्रूफ पंडाल : डीसी

हूल दिवस की तैयारियों को लेकर डीसी ने की बैठक

साहिबगंज. हूल दिवस की तैयारियों को लेकर समाहरणालय सभागार में गुरुवार को डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गयी. इस दौरान संबंधित पदाधिकारियों को हूल दिवस से संबंधित सभी तैयारियां सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी व्यवस्थाएं पहले ही सुनिश्चित कर लें. आपसी सामंजस्य बनाते हुए तैयारियां शुरू कर दें. डीसी ने कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए पंडाल वाटरप्रूफ बनायें. हूल दिवस पर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का कार्यक्रम निर्धारित है. डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन और शिलान्यास की जानेवाली योजनाओं से संबंधित सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा. इस बीच बरहेट के भोगनाडीह पार्क की साफ-सफाई कराने का भी निर्देश दिया. कहा कि हूल दिवस को विभिन्न विभागों को स्टॉल लगाने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान डीसी ने विधि व्यवस्था से संबंधित आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि जिन पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां दी जा रही हैं. वे लोग सभी व्यवस्था को दुरुस्त समय पर करना सुनिश्चित करेंगे. पेयजल की व्यवस्था, टेंट पंडाल, एलइडी स्क्रीन, लाभार्थियों के लिए व्यवस्थाएं, सिदो-कान्हू के वंशजों को दी जानेवाली सुविधाएं आदि की व्यवस्था को लेकर निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार तिवारी, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार, एसडीओ सदर अंगारनाथ स्वर्णकार, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल कपिल कुमार, मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद आनंद, जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी विष्णु देव कच्क्षप, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जयवर्धन कुमार, जिला परियोजना पदाधिकारी अनूप कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा, जिला के वरीय पदाधिकारी, सभी बीडीओ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें