लॉक डाउन में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक खुले रहेंगे बैंक

सभी बैंकों को कार्य समाप्ति के बाद प्रत्येक कार्य दिवस को बैंक की साफ सफाई, सेनेटाइजिंग करने का निर्देश दिया.

By PankajKumar Pathak | March 25, 2020 8:09 PM

साहिबगंज : लॉकडाउन की स्थिति में भी बैंक खुले रहेंगे. डीसी वरुण रंजन ने बताया कि वर्तमान में कोरोना वायरस के प्रकोप से एक अभूतपूर्व स्थिति उत्पन्न हो रही है. यह महामारी का रूप ले रही है. इस बीमारी के रोकथाम हेतु केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से लेकर जिला प्रशासन द्वारा अनेकों प्रकार के ऐतिहासिक कदम उठाए जा रहे हैं ताकि लोगों को इस महामारी से बचाया जा सके.

इसी क्रम में सरकार के प्रधान सचिव स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार के द्वारा महामाया महामारी अधिनियम 1897 धारा 2 एवं 4 के तहत झारखंड राज्य महामारी रोग को विनिमय 2020 के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए साहिबगंज जिले के क्षेत्राधिकार में 25 मार्च से लॉक डाउन तक की अवधि के लिए बैंक व्यवसाय का कार्य सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक निर्धारित किया जाता है. डीसी श्री रंजन ने सभी बैंकों को कार्य समाप्ति के बाद प्रत्येक कार्य दिवस को बैंक की साफ सफाई, सेनेटाइजिंग करने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version