13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज में दिनदहाड़े ग्राम प्रधान होली कोड़ा की गोली मार कर हत्या, जमीन विवाद में वारदात को दिया अंजाम

Jharkhand Crime: साहिबगंज के मिर्जाचौकी में जमीन विवाद में दिनदहाड़े ग्राम प्रधान होली कोड़ा की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. ग्राम प्रधान सुबह अपने दोस्तों के साथ टहलने निकले थे. इसी दौरान उन्हें गोली मार दी गयी.

Jharkhand Crime: साहिबगंज-साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के बड़तल्ला गांव में पोखरा के समीप सोमवार की अहले सुबह टहलने के लिए निकले महादेववरण पंचायत के ग्राम प्रधान होली कोड़ा की अपराधियों ने गोली मार दी. इलाज के क्रम में भागलपुर के मायागंज अस्पताल में उनकी मौत हो गयी. गोली लगने के बाद परिजन उन्हें साहिबगंज सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां चिकित्सक डॉ प्रशांत ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. चिकित्सक डॉ प्रशांत ने बताया कि पेट में ही गोली फंसी हुई है. साहिबगंज सदर अस्पताल में सर्जन नहीं हैं. इस कारण बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

साहिबगंज सदर अस्पताल में होली कोड़ा ने दिया फर्द बयान


साहिबगंज सदर अस्पताल में ग्राम प्रधान होली कोड़ा ने अपने फर्द बयान में कहा था कि वह सुबह टहलने के लिए अपने मित्र पवन पंडित और सीटी कुमार के साथ बड़तल्ला गांव के पोखर की तरफ गए थे. इसी दौरान झाड़ी से एक व्यक्ति निकला और उनके ऊपर गोली चला दी. गोली मारने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया. उन पर गोली चलाने वाला शख्स बाबूपुर निवासी राजेंद्र बिन का दोस्त है. उस व्यक्ति को उन्होंने सुनील मुखिया के साथ पहले भी देखा था. मिर्जाचौकी मार्केट की जमीन को वे लोग हड़पना चाह रहे थे. इसका विरोध करने पर उन्हें गोली मारी गयी है.

भागलपुर में गोली निकालने के बाद भी हो गयी मौत


रेफर किये जाने के बाद परिजन उन्हें 108 एंबुलेंस से भागलपुर ले गये. मायापुर अस्पताल के डॉक्टरों ने होली कोड़ा के पेट में लगी गोली को ऑपरेशन कर निकाल दिया. उन्हें दो गोली लगी थी. ऑपरेशन के बाद ब्लड चढ़ाने के क्रम में सोमवार की शाम करीब पांच बजे उनकी मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Crime: सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल बाजार में अपराधियों ने दिनदहाड़े स्टूडियो मालिक को मारी गोली, टीएमएच रेफर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें