16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Election 2024: कल्पना सोरेन बोलीं, हेमंत सोरेन ने गरीबों को आवास और महिलाओं को मंईयां सम्मान देकर बढ़ाया मान

Jharkhand Election 2024: गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन गुरुवार को राजमहल में थीं. उन्होंने झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा कर उन्हें विजयी बनाने की अपील की.

Jharkhand Election 2024: राजमहल (साहिबगंज), दीप सिंह-झामुमो की स्टार प्रचारक और गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन झारखंड के गरीबों की आवाज हैं. उन्होंने गरीबों को आवास और महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना का लाभ दिया है. दिसंबर से महिलाओं की सम्मान राशि बढ़कर 2500 रुपए हो जाएगी. वह राजमहल के चरवाहा मैदान स्थित बस स्टैंड में झामुमो प्रत्याशी मो ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा के पक्ष में चुनावी सभा कर रही थीं.

भाजपा ने झारखंड की जनता को ठगा-कल्पना सोरेन


कल्पना सोरेन ने कहा कि भाजपा की सरकार ने झारखंड की जनता को ठगा है. गांव के कई स्कूलों को बंद कर शिक्षा का स्तर गिराया है. केंद्र सरकार झारखंड का बकाया एक लाख 36 हजार करोड़ रुपए नहीं दे रही है. गरीबों के आवास की राशि भी रोक दी. गरीबों के पक्के घर के सपने पर पानी फेर दिया. हेमंत सोरेन सरकार ने अबुआ आवास योजना के जरिए गरीबों के सपने पूरे किए.

महंगाई रोकने में केंद्र सरकार विफल-कल्पना सोरेन


गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि महंगाई रोकने में जहां केंद्र सरकार विफल है, वहीं महंगाई के इस दौर में बिजली बिल की माफी से गरीब जनता को हेमंत सोरेन सरकार ने राहत दिलायी. उन्होंने कहा कि राजमहल विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी मो ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा के पक्ष में 20 नवंबर को मतदान कर उन्हें विजयी बनाएं, ताकि झारखंड में फिर हेमंत सोरेन की सरकार बन सके. मौके पर सांसद विजय हांसदा, जिला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी, राजद जिलाध्यक्ष सत्यनारायण यादव, रफाजुल शेख, दुर्गा मंडल, विकास यादव, सुदर्शन पासवान, घीसू शेख, मो मारुफ ऊर्फ गुड्डू, अब्दुल बारिक शेख, मो अनीस, मो खुर्शीद, काजू मल्लिक, विश्वजीत मंडल, मुर्शीद राजा सहित अन्य मौजूद थे.

Also Read: Jharkhand Chunav 2024: बीजेपी पर बरसे सीएम हेमंत सोरेन, सत्ता के लिए केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का लगाया आरोप

Also Read: Jharkhand News: आयकर विभाग ने गाड़ी से जब्त किए 25 लाख रुपए, ऐसे मिली कामयाबी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें