Jharkhand Election 2024: केंद्रीय कृषि मंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को साहिबगंज में चुनावी सभा की. मंच से उन्होंने झारखंड सरकार पर जमकर हमला बोला. झारखंड की गठबंधन सरकार पर उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठियों को शरण देने का आरोप लगाया. शिवराज सिंह ने कहा कि ये घुसपैठिये आदिवासियों की जमीन हड़प रहे हैं.
घुसपैठियों की सरकार रही तो तबाह हो जाएगा झारखंड-शिवराज
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में अगर घुसपैठियों की सरकार रही तो झारखंड तबाह हो जाएगा. शिवराज सिंह चौहान साहिबगंज के रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट की मैदान में सभा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने लोगों से भाजपा प्रत्याशी अनंत ओझा को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि ‘मैं आपसे कहने आया हूं कि झारखंड खतरे में है. रोटी, बेटी, माटी खतरे में है. भोगनाडीह में घुसपैठियों का कब्जा हो गया है. घुसपैठिये आदिवासी बेटियों को बहला-फुसलाकर उनसे शादी कर उनकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं.’
घट रही है झारखंड में आदिवासियों की संख्या- शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड में आज यह स्थिति हो गई है कि आदिवासियों की जनसंख्या घट रही है. उनकी जनसंख्या 44 फीसदी से घटकर 28 फीसदी रह गई है. चौहान ने कहा कि अगर प्रदेश में घुसपैठियों की सरकार रही तो झारखंड पर घुसपैठियों का कब्जा हो जाएगा. झारखंड बर्बाद हो जाएगा.
घुसपैठियों को बसा रही है हेमंत सरकार- शिवराज सिंह
शिवराज सिंह ने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है. सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाने के लिए उनका आधार कार्ड, वोटर कार्ड और राशन कार्ड बनवा रही है. आज घुसपैठियों के घरों पर जेएमएम का झंडा लहरा रहा है. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम ने कहा कि ‘साहिबगंज और राजमहल के लोगों मैं चेतावनी देने आया हूं. यह कहने आया हूं कि बचा लो अपने साहिबगंज और राजमहल को’. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही बांग्लादेशी घुसपैठियों को बांग्लादेश वापस भेजा जाएगा.
‘मैं मामा और भैया भी हूं’- शिवराज सिंह
अपने भाषण के अंत में शिवराज सिंह ने कहा कि ‘मैं मंत्री ही नहीं मामा और भैया भी हूं. आप लोग अनंत ओझा को वोट दीजिए. आपका मामा फिर साहिबगंज आएगा. अनंत ओझा भाजपा का वर्तमान ही नहीं भविष्य भी हैं. अनंत ओझा जीतें ताकि क्षेत्र में ‘अनंत’ विकास भी चलता रहे. मौके पर भाजपा नेता रामानंद साह, चंद्रभान शर्मा, कुमारी गरिमा साह, गौतम यादव,रामदरश यादव, धर्मेंद्र कुमार, कुंदन साह, संजय पटेल,विनोद चौधरी,अमित आर्यन सहित बीजेपी नेता समेत बड़ी संख्या में आम लोग मौजूद थे.