विकास/रमेश भगत, बरहरवा/पाकुड़ : 18वीं लोकसभा चुनाव को लेकर बिगुल बच चुका है. राजमहल (एसटी) आरक्षित लोकसभा क्षेत्र में सातवें एवं अंतिम चरण में एक जून 2024 को मतदान की तारीख निर्धारित की गयी है. पिछले दिनों चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लग चुका है. चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशी अपनी टिकट की जुगाड़ में पार्टी से संपर्क में हैं तो वहीं सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी ने ताला मरांडी के रूप में अपने प्रत्याशी की घोषणा किया है. इसके अलावा एआइएमआइएम से पौल सोरेन तथा एसडीपीआइ से जंतु सोरेन चुनावी मैदान में हैं. इन तीनों को छोड़ बाकी अन्य किसी भी दल ने अपने प्रत्याशी की घोषणा अभी तक नहीं की है.
प्रत्याशियों के घोषणा को लेकर राजमहल के मतदाताओं का इंतजार अगले एक से दो दिनों में खत्म होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. राजमहल लोकसभा की अगर हम बात करें तो साहिबगंज जिले के नौ प्रखंड, पाकुड़ जिले के छह प्रखंडों के अलावे दुमका जिले के एक (गोपीकांदर) प्रखंड एवं गोड्डा जिले के दो (सुंदरपहाड़ी व बोआरीजोर) इसके अंतर्गत आता है. राजमहल लोकसभा क्षेत्र में बरहेट, बोरियो, पाकुड़, महेशपुर, लिट्टीपाड़ा, राजमहल सहित कुल छह विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जिनमें से राजमहल विधानसभा से भाजपा के विधायक हैं तो पाकुड़ से कांग्रेस के विधायक हैं. बाकी बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में झामुमो का कब्जा है.
Also Read : भाजपा से उम्मीदवार बनाये जाने के बाद सीता सोरेन पहली बार पहुंची रांची, दुमका लोकसभा सीट से जीत का किया दावा
वर्ष 2014 एवं 2019 लोकसभा चुनाव में राजमहल सीट पर झामुमो का कब्जा रहा है, इसीलिए झामुमो इस बार हैट्रिक लगाने का प्रयास करेगा तो वहीं भाजपा सहित अन्य विपक्षी दल झामुमो की हैट्रिक को रोकने के लिए गोलबंदी करने में जुट गये हैं. वर्ष 2019 के चुनाव में झामुमो के प्रत्याशी रहे विजय हांसदा 5,07,830 वोट लाकर विजय घोषित हुए थे. उन्हें कुल 48.5% वोट प्राप्त हुआ था जबकि दूसरे स्थान पर भाजपा के प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू को 4,08,635 वोट प्राप्त हुआ था. वहीं, तीसरे स्थान पर सीपीआइएम के गोपीन सोरेन ने 35,586 वोट प्राप्त किया था. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में विभिन्न राजनीतिक दलों के 12 पुरुष व दो महिला सहित कुल 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे.
अब तक राजमहल लोस से निर्वाचित सांसद के नाम
वर्ष सदस्य
1957 पाइका मुर्मू- कांग्रेस
1962 ईश्वर मरांडी-झारखंड पार्टी
1967 ईश्वर मरांडी -झारखंड पार्टी
1971 ईश्वर मरांडी- कांग्रेस
1977 एंथोनी मुर्मू-जनता पार्टी
1980 सेत हेम्ब्रम -कांग्रेस
1984 सेत हेम्ब्रम -कांग्रेस
1989 साइमन मरांडी-झामुमो
वर्ष सदस्य
1991 साइमन मरांडी-झामुमो
1996 थॉमस हांसदा- कांग्रेस
1998 सोम मरांडी-भाजपा
1999 थॉमस हांसदा-कांग्रेस
2004 हेमलाल मुर्मू-झामुमो
2009 देवीधन बेसरा-भाजपा
2014 विजय हांसदा-झामुमो
2019 विजय हांसदा-झामुमो
2019 के लोकसभा चुनाव के आंकड़े
कुल वोटर 14,54,436
कुल मतदान 10,47,657
वोट प्रतिशत 72.032
कुल चुनाव लड़े कैंडिडेट 14
कुल पुरुष वोटर 7,12,118
कुल महिला वोटर 7,42,309
थर्ड जेंडर वोटर 09
कुल पुरुष मतदान 5,28,919
कुल महिला मतदान 5,16,393
कुल पुरुष उम्मीदवार 12
कुल महिला उम्मीदवार 02