साहिबगंज में शादी की खुशियां मातम में बदलीं, शाम को थी बेटे की शादी, सुबह हो गई पिता की मौत

Jharkhand News: साहिबगंज जिले के एक गांव में बेटे की शादी से पहले पिता की मौत हो गई. जिस जगह बारात लेकर जानी थी, उसी रास्ते से शवयात्रा निकाली गई.

By Mithilesh Jha | November 28, 2024 12:02 PM
an image

Jharkhand News|साहिबगंज, सोनू कुमार : साहिबगंज जिले के एक घर में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में तब्दील हो गईं, जब बेटे के विवाह से पहले पिता की मौत हो गई. मामला जिले के रांगा थाना क्षेत्र के बड़ा दिग्घी गांव का है.

ट्रेन से कटकर हो गई पिता की मौत, घर में मची चीख-पुकार

गांव में खुशी का माहौल था. परिवार में मंगल गीत गाये जा रहे थे. अजय मंडल (38) के बेटे सुजन मंडल की शादी थी. शाम को बारात निकलनी थी. इससे पहले सुबह में अजय मंडल की मौत की खबर आ गई. इस अनहोनी ने पूरे गांव को गम से भर दिया. घर में चीख-पुकार मच गई.

शादी में शामिल होने के लिए आए रिश्तेदार भी रो पड़े

मालदा रेल मंडल के बरहरवा-बाकुड़ी रेलखंड के दिग्घी फाटक के पास बुधवार सुबह अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से 38 वर्षीय अजय मंडल की मौत हो गयी. जैसे ही घर में इसकी खबर पहुंची, शादी में शामिल होने के लिए आए रिश्तेदार भी रो पड़े.

27 नवंबर को शाम को थी शादी, सुबह में दूल्हे के पिता की हुई मौत

मृतक अजय मंडल के पुत्र सुजन मंडल की शादी बुधवार (27 नवंबर) को होनी थी. परिजनों ने बताया कि अजय मंडल बुधवार सुबह शौच करने घर से निकले थे. आशंका जतायी जा रही है कि वापस लौटते वक्त कोहरे के कारण ट्रेन की चपेट में आ गये होंगे.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए राजमहल भेजा

घटना की सूचना रांगा थाना को मिली, तो थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजमहल भेज दिया. थाना प्रभारी ने कहा कि यूडी केस दर्ज कर लिया गया है.

उधवा के रास्ते ही राजमहल श्मशान घाट पहुंचा शव

ग्रामीणों ने बताया कि शाम को बारात लेकर परिवार उधवा जाने वाला था, लेकिन बारात की बजाय दूल्हे के पिता की शवयात्रा निकली. शवयात्रा उधवा के ही रास्ते राजमहल श्मशान घाट तक गई.

Also Read

हादसा :ट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला की मौत

CBI की कार्रवाई , साहिबगंज खनन घोटाले के अभियुक्त के बैंक लॉकर से 42 लाख के गहने जब्त

Jharkhand Trending Video

Exit mobile version