झारखंड-बंगाल सीमा के फरीदपुर चेक पोस्ट से 4 लाख रुपए से अधिक जब्त

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड-बंगाल सीमा के फरीदपुर चेक पोस्ट से 4 लाख रुपए से अधिक नकद जब्त हुए हैं.

By Mithilesh Jha | November 1, 2024 2:05 PM
an image

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav|बरहरवा (साहिबगंज), अभिजीत कुमार : झारखंड में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से राज्य से सटी सीमाओं पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है. धनबल और किसी प्रकार के हथियार की सप्लाई न हो पाए, इसके लिए सीमावर्ती चेक पोस्ट्स पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है.

फरीदपुर सीमा पर बने चेक पोस्ट पर वाहन जांच में मिले रुपए

इसी क्रम में गुरुवार को झारखंड और पश्चिम बंगाल के बरहरवा स्थित फरीदपुर सीमा पर बने चेकपोस्ट से 4 लाख रुपए से अधिक बरामद किए गए हैं. वाहन जांच के दौरान यह राशि बरामद हुई.

बंगाल की ओर से झारखंड में प्रवेश कर रहा था वाहन

फरीदपुर चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट नुरुल इस्लाम और बरहरवा थाना के एएसआई रामप्रवेश दास वाहनों की जांच कर रहे थे. इसी बीच, पश्चिम बंगाल की ओर से आ रहे यात्री वाहन मैजिक की जांच की गई. जांच में वाहन में 4 लाख रुपए मिले.

रुपए का कोई प्रमाण नहीं दे पाया हल्दीबाड़ी का युवक

जांच कर रहे अधिकारियों ने वाहन के चालक से उससे संबंधित दस्तावेज मांगे. वह कोई भी प्रमाण देने में विफल रहा. इसके बाद मालदा जिले के हल्दीबाड़ी निवासी नूर इस्लाम के पास जो भी रुपए थे, उसे जब्त कर लिया गया.

जब्त रुपए की जानकारी सीनियर ऑफिसर को दे रही पुलिस

इस मामले में बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि जब्त रुपए की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी जा रही है. कानून के मुताबिक, आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Also Read

झारखंड चुनाव से पहले पलामू में 2.28 लाख के ब्राउन शुगर के साथ महिला सहित 2 गिरफ्तार

Jharkhand Chunav 2024: झारखंड में अब तक 121.14 करोड़ के अवैध सामान और कैश जब्त, ये जिला अव्वल

Exit mobile version