जिले के सभी लोगों के सिकल सेल एनीमिया की करायें जांच : डीसी
डीसी हेमंत सति ने मंडरो के अनुसूचित जाति आवासीय बालक प्राथमिक विद्यालय में किया स्वास्थ्य पखवाड़ा का शुभारंभ
साहिबगंज. सिकल सेल एनीमिया की जांच स्वयं कराये और आसपास के लोगों को भी जांच के लिए प्रोत्साहित करें. यह बातें डीसी हेमंत सती ने बुधवार को सुबह 11 बजे मंडरो प्रखंड क्षेत्र के अनुसूचित जाति आवासीय बालक प्राथमिक विद्यालय में जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयोजित सिकल सेल एनीमिया पखवाड़ा के उद्घाटन के मौके पर उपस्थित लोगों व बच्चों को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि सिकल सेल एनीमिया के बारे में साहिबगंज में जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच कैंप लगाया जा रहा है. आप लोगों से अनुरोध है कि सिकल सेल बीमारी से बचाव के लिए अपना और आसपास के लोगों को भी जांच के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि चार-पांच माह में जिले के सभी बच्चों एवं 40 वर्ष तक के व्यक्तियों का सिकल सेल एनीमिया की जांच की जायेगी. स्वास्थ्य विभाग की टीम विद्यालय एवं गांव-गांव में जाकर कैंप लगाकर बच्चों को लोगों की जांच करेगी. वहीं, सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार ने उपस्थित लोगों एवं बच्चों को बताया कि परिवार का कोई सदस्य जिनकी उम्र शून्य से 40 वर्ष हो, सिकल सेल जांच अवश्य कराये. डीसी ने कहा कि बच्चे को सिकल सेल एनीमिया हो तो स्कूल के प्रिंसिपल, प्राचार्य एवं कक्षा का शिक्षक को इसकी जानकारी दें. वहीं, जिला मलेरिया सलाहकार डॉ सतीबाबू डाबरा ने बताया कि 19 जून से तीन जुलाई तक शून्य से 40 वर्ष तक के उम्र वाले लोगों की सिकल सेल एनीमिया की जांच विद्यालय व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की जायेगी. उन्होंने बताया कि अगर प्रारंभिक जांच में सिकल सेल एनीमिया की पुष्टि होती है तो उक्त व्यक्ति का फाइनल जांच के लिए सैंपल को रांची के रिम्स भेजा जायेगा. इसके पूर्व डीसी का स्वागत सिविल सर्जन डॉ अरविद कुमार ने पौधा देकर किया. वहीं, डीसी सहित अन्य मंचासीन अतिथिओं का स्वागत आदिवासी महिलाओं व विद्यालय के बच्चों ने पुष्प गुच्छ देकर किया. कार्यक्रम का उदघाटन डीसी हेमंत सती, सीएस डॉ अरविंद कुमार, डॉ रंजन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. वहीं, डीसी ने सिकल सेल एनीमिया कीट का उदघाटन किया. वहीं लगाये गये कैंप में एएनएम द्वारा विद्यालय के बच्चों की सिकल सेल एनीमिया की जांच की गयी. मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ रंजन कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद आनंद, डीपीएम हिना वर्णवाल, डॉ राजेश कुमार, डॉ सुदामा, डॉ साकेत सोनू,जिला मलेरिया सहलाकार डॉ सतीबाबू डाबरा सहित विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका, आसपास के ग्रामीण व स्कूली बच्चे मौजूद थे. स्कूल के बच्चों ने प्रस्तुत की स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक : साहिबगंज. अनुसूचित जाति आवासीय बालक प्राथमिक विद्यालय में जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित सिकल सेल एनीमिया पखवाड़ा के उद्घाटन के मौके पर विद्यालय के पांच बच्चों ने स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया. बच्चाें ने नाटक के माध्यम से भोजन करने से पहले हाथ नहीं धोने से होने वाले नुकसान व बीमारी के बारे में जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है