दो बार हेमंत को जिताया, इस बार हैट्रिक पूरा करे बरहेट की जनता: कल्पना
बरहरवा में कांग्रेस प्रत्याशी निशात आलम के लिए झामुमो नेत्री ने की सभा
बरहरवा/पतना. पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के बरहरवा नगर स्थित प्लस टू बरहरवा हाइस्कूल के मैदान में रविवार को झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी निशात आलम के लिए वोट मांगा. कल्पना ने कहा कि राज्य में महिलाओं को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ मिल रहा है. अगले महीने से यह राशि बढ़कर 2500 रुपये हो जायेगी. हेमंत सोरेन की सरकार ने लोगों का बिजली बिल माफी किया है. अबुआ आवास योजना के तहत घर मिल रहा है, इसलिए हमलोगों को आपसी भाईचारे के साथ रहने वाली प्रत्याशी निशात आलम को जिताकर विधानसभा भेजना है. मौके पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, झामुमो के वरिष्ठ नेता अब्दुल कादिर, कांग्रेस प्रदेश महासचिव तनवीर आलम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष बरकत खान सहित अन्य मौजूद थे. वहीं, बरहेट विधानसभा क्षेत्र के पतना प्रखंड अंतर्गत कुंवरपुर फुटबॉल मैदान में आयोजित जनसभा में उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए लोगों से वोट मांगा. कल्पना ने कहा कि लगातार दो बार बरहेट की जनता ने हेमंत सोरेन ने जिताया है. इस बार भी जनता उन्हें भारी मतों से जीताकर उनकी हैट्रिक पूरा करे. कहा कि राज्य में खुशहाली है. हमलोगों ने सभी क्षेत्रों में काम किया है, इसलिए आप लोग महागठबंधन का साथ दें, ताकि राज्य में आपका विधायक हेमंत सोरेन पुन: मुख्यमंत्री बन सकें. मौके पर विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, जिला सचिव सुरेश टुडू, गुरु हेंब्रम, संजय गोस्वामी, महेश साहा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है