Loading election data...

साहिबगंज : आजसू के एमटी राजा की JMM में वापसी, बोलीं कल्पना सोरेन- हर हाथ तीर-कमान थामेगा…

MT Raja Joins JMM: कल्पना सोरेन ने कहा कि साहिबगंज से आजसू नेता एमटी राजा जी का झामुमो परिवार में हार्दिक स्वागत और जोहार. उन्होंने एक बार फिर कहा कि हेमंत सोरेन को षड्यंत्र के तहत परेशान किया जा रहा है.

By Mithilesh Jha | March 7, 2024 6:35 AM
an image

MT Raja Joins JMM: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय हो गईं हैं. साहिबगंज जिले में बुधवार (6 मार्च 2024) को राजमहल के आजसू के बड़े नेता एमटी राजा को पार्टी में शामिल कराने के बाद कहा कि हर हाथ तीर-कमान थामेगा, झामुमो का कारवां बढ़ता जाएगा.

एमटी राजा का JMM परिवार में हार्दिक स्वागत और जोहार

कल्पना सोरेन ने कहा कि साहिबगंज से आजसू नेता एमटी राजा जी का झामुमो परिवार में हार्दिक स्वागत और जोहार. उन्होंने एक बार फिर कहा कि हेमंत सोरेन को षड्यंत्र के तहत परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन झारखंड के जन नेता हैं. उनको परेशान किया जा रहा है. ऐसे विपक्ष की अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है.

साहिबगंज : आजसू के एमटी राजा की jmm में वापसी, बोलीं कल्पना सोरेन- हर हाथ तीर-कमान थामेगा... 3

हेमंत सोरेन के हैंडल से कल्पना सोरेन ने किया ट्वीट

कल्पना सोरेन ने हेमंत सोरेन के सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर ट्वीट करके ये बातें कहीं. उन्होंने आगे लिखा कि न झारखंड झुका है, न झारखंडी झुकेगा. हमंत है तो हिम्मत है. उन्होंने हेमंत सोरेन के हैंडल से ट्वीट किया- हर हाथ तीर-कमान थामेगा, झामुमो का कारवां बढ़ता जायेगा… साहिबगंज से आजसू नेता एमटी राजा जी का झामुमो परिवार में हार्दिक स्वागत और जोहार. झारखंड के जन नेता हेमंत जी को षड्यंत्र के तहत परेशान करने वाले विपक्ष की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. न झारखंड झुका है, न झारखंडी झुकेगा.

Also Read : गिरिडीह झंडा मैदान में गरजीं हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, कहा – करारा जवाब मिलेगा

राजमहल में दो दशक से सक्रिय हैं एमटी राजा

बता दें कि ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी के नेता एमटी राजा राजमहल विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हैं. लगातार चार बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. आजसू के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले एमटी राजा की वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में महज 5,000 वोट से हार हुई थी.

झामुमो के टिकट पर लड़ चुके हैं विधानसभा का चुनाव

एमटी राजा वर्ष 2004 से राजमहल विधानसभा में सक्रिय राजनीति कर रहे हैं. वर्ष 2004 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भाग्य आजमाया. इसके बाद वर्ष 2009 में पहली बार झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के सिंबल पर चुनाव लड़े. इस बार उन्हें 40,874 मत प्राप्त हुए थे.

Also Read : झारखंड की पॉलिटिक्स में कल्पना सोरेन की लांचिंग और भावुक करने वाले पल

2014 में मिले थे 76,779 वोट

वर्ष 2014 में 76,779 मत प्राप्त करके एमटी राजा दूसरे स्थान पर रहे थे. हालांकि, वर्ष 2019 में झामुमो ने टिकट नहीं दिया, तो वह सुदेश महतो की पार्टी आजसू में शामिल हो गए. आजसू के टिकट पर चुनाव लड़े और 76,532 मत प्राप्त हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे.

राजमहल विधानसभा सीट पर महागठबंधन को मिले थे 24616 वोट

राजमहल विधानसभा सीट पर महागठबंधन (झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल) के संयुक्त उम्मीदवार को 24,616 मत ही प्राप्त हुए थे. एमटी राजा की झामुमो में वापसी से पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. कार्यकर्ता उनके भव्य स्वागत की तैयारी में जुटे हैं.

Also Read : कल्पना सोरेन की राजनीति में एंट्री : सेना के कैप्टन की बेटी, शिबू सोरेन की बहू ने की है एमटेक-एमबीए की पढ़ाई

Exit mobile version