Sahibganj News: झामुमो कार्यकर्ताओं ने किया मिलन समारोह

बोरियो के नवनिर्वाचित विधायक धनंजय सोरेन के सम्मान में मंगलवार को तालझारी प्रखंड के सिमलजोरी डैम में झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 11:45 PM
an image

प्रतिनिधि, तालझारी

बोरियो के नवनिर्वाचित विधायक धनंजय सोरेन के सम्मान में मंगलवार को तालझारी प्रखंड के सिमलजोरी डैम में झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यकर्ताओं ने विधायक धनंजय सोरेन को फूल माला पहनाकर स्वागत किया और विभिन्न पंचायतों की समस्याओं से अवगत कराया. विधायक सोरेन ने शिक्षा, स्वास्थ्य, आदि विषयों पर प्राथमिकता से कार्य करने की बात कही है. इसके पूर्व विधायक ने प्रखंड मुख्यालय में 11 लाभुकों को कंबल, 7 लोगों को धोती साड़ी, बड़ी भगियामारी पंचायत के 50 किसानों के बीच चना व मक्का बीज का वितरण किया है. मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष शाहजहां अंसारी, प्रखंड सचिव, मो. हामिद अंसारी, लुथरू हेम्ब्रम, मो. मजहर, राजेश मुर्मू, समसुल हक, मो. जहांगीर सहित अन्य लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version