Loading election data...

झामुमो कार्यकर्ता कमर कस लें, भाजपा की हवा टाइट करनी है : कल्पना सोरेन

झामुमो के कार्यकर्ता सीट बेल्ट लगाकर पूरी तरह कमर कस लें, क्योंकि अब भाजपा की हवा टाइट करने का समय आ गया है. भाजपा आदिवासियों को दबाने का काम कर रही है.

By Mithilesh Jha | March 7, 2024 9:35 AM
an image

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकर्ता सीट बेल्ट लगाकर पूरी तरह कमर कस लें, क्योंकि अब भाजपा की हवा टाइट करने का समय आ गया है. भाजपा आदिवासियों को दबाने का काम कर रही है. हम आदिवासी और झारखंडी दिल्लीवालों से डरनेवाले नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा पूर्व में हमारे ससुरजी दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भी परेशान कर चुकी है. अब हमारे पति हेमंत सोरेन और झारखंड की जनता को परेशान कर रही है. हम लोगों का आत्मविश्वास दृढ़ है. इसलिए भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देंगे. यह बातें प्रखंड मुख्यालय स्थित हाइस्कूल मैदान परिसर में आयोजित झामुमो के कार्यकर्ता मिलन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की धर्मपत्नी एवं झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन ने कही.

आदिवासियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना भाजपा की विरासत

श्रीमती सोरेन ने कहा कि भाजपा झारखंड के लोगों को इतना गंदा समझती है कि अगर उनके बगल में बैठ जाओ, तो लगता है कि वे लोग दूषित हो गये हैं. आदिवासियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना उनकी विरासत सी बन गयी है. कार्यकर्ता मिलन समारोह के दौरान आजसू के केंद्रीय महासचिव और राजमहल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा अपने समर्थकों के साथ झामुमो में शामिल हुए.

हेलीकॉप्टर से मिथिलेश ठाकुर के साथ पहुंचीं कल्पना सोरेन

कल्पना सोरेन सहित झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर, हफीजुल हसन, पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू एवं सांसद विजय हांसदा ने पाटी में उनका स्वागत किया. समारोह में भाग लेने के लिए कल्पना सोरेन एवं झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. मंत्री हफीजुल हसन सड़क मार्ग से पहुंचे थे.

Also Read : साहिबगंज : आजसू के एमटी राजा की JMM में वापसी, बोलीं कल्पना सोरेन- हर हाथ तीर-कमान थामेगा…

राजा भैया आपके साथ बहन खड़ी रहेगी : कल्पना मुर्मू सोरेन

राजमहल विधानसभा के नेता एमटी राजा भैया की झामुमो में पुनः घर वापसी के बाद कल्पना सोरेन ने भावुक स्वर में कहा : एमटी राजा भैया, इस दुख की घड़ी में पार्टी के साथ खड़े हुए हैं. हजारों समर्थकों के साथ पार्टी में योगदान दिया है. क्षेत्रहित एवं समस्याओं के निदान के लिए उनकी यह बहन सदैव उनके साथ खड़ी रहेगी.

…और रो पड़ीं कल्पना सोरेन

अपने संबोधन के दौरान कल्पना सोरेन अचानक रो पड़ीं. उन्होंने कहा : केंद्र की भाजपा सरकार ने हेमंत सोरेनजी को जेल भेज कर न सिर्फ परिवार से उन्हें अलग किया है, बल्कि पूरे झारखंड के करोड़ों शोषितों, वंचितों और पिछड़ों की आवाज को भी दबाने का प्रयास किया है.

इवीएम सेट कर चुनाव जीतती है भाजपा : मिथिलेश

मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा : 18 वर्षों से कल्पना सोरेन अपने परिवार की कमान संभाल रही हैं. आज अपनी जिम्मेदारी को निभाने के लिए लोगों के बीच आगे आयी हैं. अभी उनको लंबी लड़ाई लड़नी है और हम पार्टी के कार्यकर्ता उनके साथ हैं. पूंजीपतियों और संविधान के साथ खिलवाड़ करनेवालों से लड़ाई लड़नी है. आज भाजपा बोल रही है ‘400 पार’. आखिर भाजपा ने क्या दिया? वह इवीएम को सेट कर जीत जाना चाहती है.

Also Read : कल्पना सोरेन की राजनीति में एंट्री : सेना के कैप्टन की बेटी, शिबू सोरेन की बहू ने की है एमटेक-एमबीए की पढ़ाई

मोदी का पतन भी वीर शहीदों की धरती से शुरू होगा : हफीजुल

मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि केंद्र सरकार के आगे हेमंत झुके नहीं, इसलिए उन्हें जेल में बंद कर दिया गया है. मोदी का कहना था कि हेमंत सोरेन उनके साथ रहें, लेकिन हेमंत सोरेन को यह मंजूर नहीं हुआ. वे झुके नहीं. यही कारण है कि उनको केंद्र सरकार ने जेल भेजवा दिया. अंग्रेजों के समय भी यहीं से संथाल विद्रोह की शुरुआत हुई थी. अंग्रेज देश छोड़ कर भागे थे. अब मोदी का पतन भी यहीं से शुरू करना है.

Exit mobile version