10 मार्च को हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र बरहेट जाएंगी कल्पना सोरेन, जनसभा को करेंगी संबोधित

कल्पना सोरेन की बरहेट यात्रा में झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन भी उनके साथ रहेंगे. कल्पना की यात्रा का उद्देश्य झामुमो कार्यकर्ताओं में जोश भरना है.

By Mithilesh Jha | March 8, 2024 6:41 PM
an image

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन पहली बार रविवार (10 मार्च) को बरहेट विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगी. यह पहला मौका है, जब हेमंत सोरेन की पत्नी उनके विधानसभा क्षेत्र में जाएंगी. लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले हो रही इस यात्रा के दौरान यहां वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगी.

कल्पना सोरेन के साथ मौजूद रहेंगे मंत्री हफीजुल हसन

कल्पना सोरेन के साथ उनकी यात्रा के दौरान झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन भी मौजूद रहेंगे. कल्पना सोरेन की बरहेट यात्रा का उद्देश्य झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकर्ताओं में जोश भरना है. कल्पना सोरेन के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गई है. साहिबगंज जिले के पतना में शुक्रवार (8 मार्च) को झामुमो कार्यकर्ताओं ने एक बैठक कर इस पर गहन विमर्श किया.

गोड्डा के डमरूहाट फुटबॉल मैदान में जनसभा करेंगी कल्पना

कल्पना सोरेन सबसे पहले बरहेट विधानसभा क्षेत्र के गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी प्रखंड के डमरूहाट फुटबॉल मैदान में दोपहर 12 पहुंचेंगीं. वहां से बरहेट विधानसभा क्षेत्र के साहिबगंज जिला अंतर्गत बरहेट के नवगछिया मैदान में जनसभा को संबोधित करने के बाद पतना प्रखंड क्षेत्र के कुंवरपुर फुटबॉल मैदान जाएंगीं. यहां भी 2:45 बजे सभा को संबोधित करेंगी. सभा को संबोधित करने के बाद कल्पना सोरेन हेलीकॉप्टर से रांची लौट जायेंगी.

बरहेट प्रखंड कार्यालय में हुई झामुमो की बैठक

झामुमो के बरहेट प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड अध्यक्ष राजाराम मरांडी की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि बरहेट प्रखंड क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ता कल्पना सोरेन के कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं, पतना प्रखंड अध्यक्ष गुरु हेम्ब्रम की अध्यक्षता में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के धरमपुर स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई.

Also Read : कल्पना सोरेन की राजनीति में एंट्री : सेना के कैप्टन की बेटी, शिबू सोरेन की बहू ने की है एमटेक-एमबीए की पढ़ाई

कल्पना सोरेन के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का निर्णय

बैठक में कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गयी. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि कल्पना सोरेन के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाना है. इस अवसर पर झामुमो की युवा शाखा के जिलाध्यक्ष संजय गोस्वामी, बरहेट प्रखंड सचिव मुजीबुर रहमान, जिला सचिव सुरेश टुडू, गुरु हेम्ब्रम, मो शहबाज, राजू यादव, इस्लाम शेख, अख्तर आलम व अन्य मौजूद थे.

Also Read : Kalpana Soren: ‘हेमंत जी ने हमेशा संघर्ष से लड़ना सीखा है, झुकना नहीं’ सोशल मीडिया पर बोलीं पूर्व सीएम की पत्नी

Exit mobile version