कंचन कुमारी बनीं अभाविप के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य
कंचन कुमारी बनीं अभाविप के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य
प्रतिनिधि, तालझारी कोयला नगरी धनबाद में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड की रजत जयंती व प्रदेश अधिवेशन में परिषद की तालझारी नगर इकाई की नगर सहमंत्री कंचन कुमारी को प्रदेश कार्यकारणी सदस्य का दायित्व दिया गया. कंचन कुमारी मूलतः दुधकोल गांव की निवासी हैं. उनकी शिक्षा इंटर कॉलेज तीनपहाड़ में कला विज्ञान इंटर में चल रही है. कंचन 2022 से विद्यार्थी परिषद के संपर्क में हैं. कंचन कुमारी ने कहा कि कभी कल्पना नहीं की थी कि इस छात्र राजनीतिक की यात्रा में प्रदेश स्तर को सुशोभित करने का मौका मिलेगा. अभाविप के सभी प्रदेश पदाधिकारी को हृदय से आभार, जिन्होंने मुझे इस दायित्व के लायक समझा. उन्होंने कहा कि भारत के अभाविप कार्यकर्ता 365 दिन छात्रों के बीच काम करते हैं. हर समय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मदद करने में आगे रहते है. वहीं जिला संयोजक संजय दत्ता, तालझारी इकाई के नगर मंत्री गौरव कुमार सुमन, बीरू कुमार, हरिओम गुप्ता, प्रियंका कुमारी, मोनिका कुमारी, सोनम कुमारी, सूरज कुमार ने कंचन को बधाई दी. प्रदेश अधिवेशन में इंद्रजीत साह बने प्रदेश सोशल मीडिया सह संयोजक साहिबगंज. आयोजन में प्रदेश स्तर पर नयी जिम्मेदारियों का निर्धारण किया गया, जिसमें इंद्रजीत साह को झारखंड प्रदेश के सोशल मीडिया सह संयोजक के रूप में नियुक्त किया गया. इंद्रजीत साह, जो पहले भी संगठन में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं. अब सोशल मीडिया सह संयोजक के पद पर अपनी भूमिका निभाएंगे. इससे पहले उन्होंने कॉलेज मंत्री, नगर सह मंत्री और जिला सोशल मीडिया संयोजक के रूप में संगठन में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की थी. इंद्रजीत साह का कार्यकाल हमेशा से अनुशासन, प्रतिबद्धता और संगठन के उद्देश्यों के प्रति समर्पण का परिचायक रहा है. उनकी नयी जिम्मेदारी सोशल मीडिया के क्षेत्र में संगठन की मजबूती को और प्रभावी बनाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है