28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानून व अधिकारों की जानकारी देकर परिसंपत्तियों का किया गया वितरण

राजमहल अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के तत्वावधान में मेगा सशक्तीकरण शिविर का आयोजन

राजमहल. प्रखंड सभागार में झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार समिति के निर्देशानुसार राजमहल अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के तत्वावधान में विधिक जागरुकता सह मेगा सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ एडीजे प्रथम नीति कुमार, जेएम प्रथम मानसी कुमारी, एसडीओ कपिल कुमार, सीओ अशोक कुमार सिन्हा, बीडीओ उदय कुमार सिन्हा, अधिवक्ता पीयूष मिश्रा व विकास चौरसिया ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. मौके पर न्यायाधीशों ने कहा कि वैसे फरियादी जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, वैसे लोगों को विधिक सेवा प्राधिकार समिति की ओर से कानूनी सलाह में मदद की जाती है. प्रखंड की ओर से सांकेतिक रूप से परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया. साथ ही बाल विकास परियोजना के माध्यम से बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया. लाभुकों के बीच जेएसपीएलपीएस के तहत चेक का वितरण व योजना से जुड़ी पत्र भी लाभुक समितियों को दिया गया. मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष घीसू शेख, चंदन कुमार, अभिजीत कुमार, अजय मड़ैया उपस्थित रहे. वहीं, उधवा प्रतिनिधि के अनुसार रविवार को प्रखंड उधवा के प्रखंड सभागार में झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के तत्वावधान जिला विधिक सेवा प्राधिकार साहिबगंज की ओर से विधिक सेवाएं सह मेगा सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम आलोक ओझा न्यायिक दंडाधिकारी जेएमएफसी, बीडीओ सह अंचल अधिकारी विशाल पांडे की ओर से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया गया. इस शिविर में प्रखंड स्तर के लाभुक को विभिन्न विभाग द्वारा लाभ दिया गया. शिविर में आये लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ पांडे ने बताया कि सरकार की ओर से चलायी जा रही कल्याणकारी योजना का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. इसीलिए सभी कर्मी, जन प्रतिनिधि और जनता समन्वय बनाकर योजना को धरातल पर उतारे और वंचित परिवार के उत्थान के लिए निरंतर कार्य करें. वहीं, न्यायिक दंडाधिकारी आलोक ओझा ने बताया कि कोई भी परिवार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लें. साथ ही उन्होंने आमजन से एक-एक कर उनकी समस्या को जाना और उनका शिविर के दौरान ही समाधान भी की. इस दौरान अधिवक्ता दिनेश उपाध्याय, बीपीओ सुमित कुमार, गगन बापू, सहायक अरुण गुप्ता, बाबूचंद रजक, आवास नोडल मो शाहजहां अंसारी, अंचल निरीक्षक दारा पासवान, मो सोहर वर्दी, सुशील हेंब्रम, महेश पांडे, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सनातन कृष्ण सिन्हा, पंचायत राज पदाधिकारी बलराम दास आदि मौजूद थे. वहीं, कार्यक्रम के दौरान सांकेतिक रूप से परिसंपत्तियों का वितरण अबुआ आवास योजना के तहत 13, मनरेगा जॉब कार्ड 12, बिरसा सिंचाई कूप 7, साइकिल वितरण पांच, पेंशन 15 सहित अन्य लाभुक के बीच स्वीकृति पत्र दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें