डॉक्टर हत्याकांड मामले में अभाविप ने फूंका ममता बनर्जी का पुतला

रोष का इजहार

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 11:23 PM
an image

साहिबगंज. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में नौ अगस्त की रात जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आया था, जिसको लेकर देश के हर कोने से आक्रोश सामने आ रहा है. सभी शहरों में छात्र-छात्राएं व डॉक्टर पुरजोर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कई हॉस्पिटलों में डॉक्टर हड़ताल में चले गये हैं. इसी घटना को देखते हुए रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद साहिबगंज के छात्र ने साहिबगंज कॉलेज से आक्रोश मार्च निकाला. लोग शहर के कॉलेज रोड, ग्रीन होटल रोड, स्टेशन रोड, पटेल चौक होते हुये विवेकानंद चौक पहुंचे. साथ ही पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का छात्रों ने पुतला दहन किया. विद्यार्थी परिषद के प्रांत छात्रा सह प्रमुख सुनिधि कुमारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल गत अनेकों माह से महिला सुरक्षा से संबंधित घटनाएं हो रही है. ऐसे दुष्कर्मों में संलिप्त लोगों को बचाने का प्रयास पश्चिम बंगाल की ममता सरकार कर रही है. जिला संयोजक संजय दत्ता नगर मंत्री अविनाश साह ने संयुक्त रूप से बताया कि पीड़ित बहन को न्याय दिलाने एवं देश में महिला सुरक्षा पर कड़ी कानून बनाने के मांग को लेकर साहिबगंज कॉलेज से स्वामी विवेकानंद चौक तक विरोध प्रदर्शन छात्र आक्रोश मार्च निकाला गया. इस आक्रोश मार्च में मुख्य रूप से प्रांत संगठन मंत्री निलेश कटारे, राष्ट्रीय जनजाति कार्य प्रमुख प्रमोद रावत, विभाग संयोजक अमित साहा, सेवार्थ विद्यार्थी संयोजक कुमार दीपांशु, पायल, अदिति, पूजा, लायला, नमिता, निधि, सिवनी, अभिनाश, चंदन,अंकुश,अभिषेक,अमन, इंद्रजीत एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version