ट्रैक्टर के धक्के से मजदूर की मौत्
ट्रैक्टर के धक्के से मजदूर की मौत
नगर प्रतिनिधि, साहिबगंज बरहेट प्रखंड क्षेत्र के तलबड़िया चौक मोहली टोला के पास बुधवार सुबह 8:10 बजे एक तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर ने काम पर पैदल जा रहे मजदूर को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. हालाँकि, ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को पकड़ लिया. मृतक की पहचान बरहेट प्रखंड के बड़ागड़ी गांव निवासी 52 वर्षीय फनी भूषण पंडित के रूप में हुई है. घटना के संबंध में उनके पुत्र प्रेमलाल पंडित ने बताया कि उनके पिता मजदूरी का काम करते थे और रोज़ की तरह काम पर जा रहे थे. इसी दौरान मोहली टोला के पास तेज़ गति से आ रहे ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी. प्रेमलाल पंडित ने बताया कि उनके पिता को सिर और कनपटी पर गंभीर चोटें आई थीं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल भेज दिया. हादसे के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है