पहले दिन नहीं हो सका एक भी नामांकन, 13 पर्चा बिके
तीन विधानसभा क्षेत्र के लिए आरओ व एआरओ के साथ दंडाधिकारी हुए तैनात
साहिबगंज. जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र राजमहल, बोरियो व बरहेट में विधानसभा के लिए नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को शुरू हो गया. प्रथम दिन एक भी नामांकन नहीं हो सका. प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन का समय रखा गया है. निर्वाची पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी राजमहल एसडीओ कपील कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सदर बीडीओ बासुकीनाथ टुडू, राजमहल बीडीओ उदय कुमार सिन्हा, उधवा बीडीओ जयंतकुमार तिवारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. बोरियो विधानसभा के लिए निर्वाची पदाधिकारी सदर एसडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी मंडरो बीडीओ मेघनाथ उरांव, बोरियो बीडीओ नागेश्वर साव, तालझारी बीडीओ पवन कुमार को नियुक्त किया गया है. वहीं, बरहेट विधानसभा के लिए निर्वाची पदाधिकारी अपर समाहर्ता गौतम भगत, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सुंदरपहाड़ी बीडीओ मोनिका बास्की, बरहेट बीडीओ अंशु कुमार पांडेय, पतना बीडीओ कुमार देंवेश द्विवेदी को नियुक्त किया गया है. इस दौरान समाहरणालय के निचले तल्ले पर बरहेट विधानसभा के लिए निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय व सदर एसडीओ कार्यालय में बोरियो विधानसभा, राजमहल एसडीओ कार्यालय में राजमहल विधानसभा के लिए निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय में बैठै रहे. बरहेट विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता गौतम भगत ने कहा कि तैयारी पूरी है. समाहरणालय व एसडीओ कार्यालय से 200 मीटर की दूरी पर बैरियर लगा दिया गया है. प्रत्याशी अपने समर्थक के साथ पांच लोग नामांकन दाखिल करने पहुंचेंगे. वाहन 100 मीटर पहले ही रोक दिया जायेगा. मंडल कारा के सामने व विद्युत अधीक्षण अभियंता कार्यालय के सामने मंडल कारा के पीछे बैरियर लगेगा. साथ ही दंडाधिकारी की नियुक्ति की जायेगी. नामांकन के समक्ष आरओ के साथ एआरओ रहेंगे. बगल कमरे को प्रतीक्षालय बनाया गया है. एक ही समय में दो से अधिक प्रत्याशी के आने पर प्रतीक्षालय में बैठेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है