साहिबगंज. जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत चानन गांव में हुए हत्या सहित अन्य मामले में फरार कुख्यात अपराधी लालू साहनी ने पुलिस के दबिश के कारण शुक्रवार दोपहर न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. लालू साहनी पिछले कई वर्षों से फरार चल रहा था. गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी मामले में छापामारी करने का आदेश जारी किया गया था. जिसको लेकर जिरवाबाड़ी पुलिस ने छापामारी किया था. पुलिस के दबिश के कारण कुख्यात लालू ने न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. लालू साहनी जिरवाबाड़ी कांड संख्या 274/22 में महेंद्र साह हत्याकांड का नामजद आरोपी था. ज्ञात हो कि जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत चानन निवासी कृष्णा मंडल के हत्या का नामजद आरोपी चानन निवासी महेंद्र साह की पीट पीट कर हत्या कर दिया गया था. महेंद्र साह अपने घर अपने बकरी को खोलकर ले जाने आया था. तभी इस बात की खबर कृष्णा मंडल के सहयोगियों को लग गई थी. वे लोग फौरन वहा पहुंचे जिसे देख महेंद्र साह वहा से भाग खड़ा हुए थे. फिर भी उन्हे दौड़ा कर कृष्णा मंडल के सहयोगी उसे पकड़ लिया और पीटने लगे थे. जिसमें वह गंभीर रूप से धायल हों गए. तत्कालीन थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने फौरन धायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल मे भर्ती कराया था. जहां ड्यूटी बताना डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. इस मामले में लालू साहनी को नामजद आरोपी बनाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है