बरहेट में 50 शैय्या वाले अस्पताल के लिए नहीं मिल रही है जमीन
बरहेट में 50 शैय्या वाले अस्पताल के लिए नहीं मिल रही है जमीन
प्रतिनिधि, बरहेट प्रखंड में प्रस्तावित 50 शैय्या वाले अस्पताल के लिए विभाग को जमीन नहीं मिल रही है. ज्ञात हो कि करीब 3 करोड़ रुपये की लागत से 50 शैय्या वाले अस्पताल के निर्माण की स्वीकृति गत वर्ष अगस्त महीने में मिली है. इसका निर्माण कार्य जेएसबीसीसीएल को सौंपा गया है. विभाग ने सीएचसी बरहेट के नजदीक ही इसके निर्माण को लेकर पत्राचार भी किया है. लेकिन, उसके आस-पास जगह नहीं मिलने के कारण निर्माण शुरू होने में पेच उत्पन्न हो गया है. जानकारी के अनुसार, यह अस्पताल सभी सुविधाओं से लैस होगी, जिसमें व्हीलचेयर, आईसीयू सिस्टम बेड आदि होंगे. वर्तमान में चिकित्सकों को कमी को देखते हुये इसे सीएचसी के निकट ही बनाया जाना उचित होगा, तभी इसका लाभ स्थानीय मरीजों को मिल पायेगा. ज्ञात हो कि सीएचसी बरहेट में सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के लोग विभिन्न रोगों का इलाज कराने पहुंचते हैं. इधर, मामले में साहिबगंज अपर समाहर्ता गौतम भगत ने कहा कि 50 शैय्या वाले अस्पताल निर्माण को लेकर विभाग द्वारा चिट्ठी प्राप्त नहीं हुई है. जल्द ही जानकारी लेकर समस्या का समाधान कर योजना को बहाल किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है