10.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कम ब्याज पर ऋण देकर ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका मुहैया करा रही सरकार

आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आमसभा आयोजित

तालझारी. प्रखंड के कल्याणी पंचायत के मोतीझरना आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आमसभा सोमवार को हुई. इस संकुल में कुल 4 पंचायतों के कुल 40 राजस्व ग्राम में कुल 282 एसएचजी में 3867 महिलाएं जुड़ी हुई है. सरकार द्वारा आजीविका बढ़ाने के उद्देश्य से संकुल संगठन द्वारा विभिन्न मद में कम ब्याज में ऋण मुहैया करा कर ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका के साथ-साथ स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है. इस वार्षिक आम सभा में वित्तीय वर्ष 2023-24 के आय-व्यय को प्रस्तुत किया गया, जिसमें सीएलएफ को कुल वार्षिक लाभ 636270 हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसबीआइ महाराजपुर के शाखा प्रबंधक विक्रांत कुमार, जेआरजीबी के शाखा प्रबंधक संतोष कुमार, कल्याणी पंचायत के मुखिया मोहन मरांडी, सरफराज नवाज, संतोष कुमार, शाहनवाज, विभाकांत झा, अध्यक्ष अनिता देवी, सचिव उषा देवी, कोषाध्यक्ष जैनब खातून, बैंक सखी रुकसार, चंदना, तरन्नुम, प्रीती, नूतन, राधा एवं अन्य सैकड़ों सखी मंडल की दीदी उपस्थित हुईं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें